योगी सरकार का कोचिंग माफिया पर बड़ी कार्यवाही,LDA ने कार्यवाही करते हुए 20 सेंटर्स सील किए
107 सेंटर्स की हुई जांच
उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने बेसमेंट में संचालित कुल 107 सेंटर्स की जांच की। जांच में मानकों के विपरीत बने बेसमेंट में चल रहे 20 कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी को मौके पर ही खाली करवाकर सील कर दिया गया। इन कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के मालिकों/संचालकों से मैप व निर्माण अनुज्ञा आदि से सम्बंधित डाक्यूमेंट मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मानसून के शहर में अवैध रूप से किए जा रहे बेसमेंट के निर्माण व संचालन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गये हैं। इसके लिए टीमें गठित की गई हैं, जिसमें सचिव विवेक श्रीवास्तव को जोन-1, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा को जोन-2 एवं जोन-3, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह को जोन-4 एवं जोन-5 व मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम को जोन-6 और जोन-7 के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है।
अलीगंज में सबसे ज्यादा लाइब्रेरी सील
प्रथमेश कुमार ने आगे बताया कि इस अभियान के तहत प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए सबसे ज्यादा 7 सेंटर्स को सील किया है। इसमें स्कालर हब लाइब्रेरी, साइलेंस जोन लाइब्रेरी, प्रयास लाइब्रेरी, लक्ष्य लाइब्रेरी, स्टार लाइब्रेरी, द स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी और विजन आई.ए.एस लाइब्रेरी शामिल हैं। यह सभी सेंटर मानक के विपरीत बने बेसमेंट में चल रहे थे। इसके अलावा, प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर के विराज खण्ड स्थित एलेन कोचिंग सेंटर व गोमती नगर के विभव खण्ड में संचालित एजुकेयर इंस्टीट्यूट को सील किया है।
महिन्द्रा कोचिंग की लाइब्रेरी सील
उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि जोन-5 की टीम ने कपूरथला चौराहे के पास भाटिया कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में संचालित महिन्द्रा कोचिंग की लाइब्रेरी को बंद करवाया। इसी तरह एकेटीयू चौराहे के पास काम्पलेक्स के बेसमेंट में खुले फरॉम आई टू ब्रेन कोचिंग सेंटर को सील किया गया। इसके अलावा, जोन-7 की टीम ने ठाकुरगंज की बसंत विहार कालोनी में एक काम्पलेक्स के बेसमेंट में चल रहे एकलव्य लाइब्रेरी को सील बंद कराया।
कानपुर रोड पर और हज़रतगंज में भी सेंटर्स सील
आगे बताया कि जोन-2 की टीम ने कानपुर रोड पर स्थित आदित्य क्लासेस, फन्डामेकर्स, आशीष क्लासेस, नीट स्कोर हाई, तुषार लाइब्रेरी व माई विजन कोचिंग सेंटर को सील किया। इसके अलावा, जोन-6 की टीम ने हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर स्थित यूएनएसएटी संस्थान व राणा प्रताप मार्ग पर अवैध बेसमेंट में चल रहे विद्या पीठ कोचिंग सेंटर को सील किया है।