Breaking News

योगी सरकार ने प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा काडर में प्रमोशन दिया, आइए जानते हैं वो 22 अफसर कौन हैं

उत्तर प्रदेश में 22 पीसीएस अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) बन गए हैं. सरकार ने प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) काडर में प्रमोशन दिया है. सभी को प्रान्तीय सेवा के कोटे की रिक्तियों के आधार पर सभी 22 पीसीएस अधिकारी आईएएस बने हैं. प्रमोशन पाये पीसीएस अफसरों में खुशी की लहर है.

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के क्रम में इस संबंध में प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन पाए अफसरों का बैच अलॉटमेंट का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा. जो आदेश जारी किया गया है, उसके अनुसार, सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह को प्रमोशन दिया गया है.

इन सभी अधिकारियों को भी प्रमोशन

यीडा के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यूपीपीएससी के उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता, दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव, अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि और अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला दयानंद प्रसाद को प्रमोशन दिया गया है. इसी तरह से यूपीपीएससी के उप सचिव विनोद कुमार गौड़, विवेक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक मंडी परिषद सचिन कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व हाथरस बसंत अग्रवाल को प्रमोशन दिया गया है.

अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह, बिजनौर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुरादाबाद गुलाब चंद्र, सदस्य वक्फ न्याायधिकरण लखनऊ राम सुरेश वर्मा , अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद रण विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार, उप निदेशक मंडी योगेंद्र कुमार और अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय नीलम को भी आईएएस काडर में प्रमोशन दे दिया गया है.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *