उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से लोकसभा चुनावों में सोच-समझकर मतदान करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सही उम्मीदवारों को वोट देने पर देश को एक नयी दिशा मिलती है और ‘आस्था’ का निर्माण होता है लेकिन यदि गलत उम्मीदवार को वोट देकर सत्ता में लाया जाता है तो अराजकता फैलती है.
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री रहने के कारण अयोध्या में ‘आस्था’ का सम्मान संभव हुआ. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘वोट गलत हाथों में जाता है तो कर्फ्यू लगता है और अगर सही हाथों में जाता है तो कांवड़ यात्रा निकलती है.’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, भारत की छवि बहुत खराब थी, भारत के पासपोर्ट को अधिक महत्व नहीं दिया जाता था तथा विकास कार्य थम गए थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में काफी भ्रष्टाचार हुआ था. आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में मोदी के केंद्र की सत्ता में आते ही सीमाएं सुरक्षित हो गयीं और भारत की सीमा के अंदर घुसने की अब कोई हिम्मत नहीं कर सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के साथ आतंकवाद और पथराव समाप्त हो गए.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित कर लोगों से संवाद कर रहे हैं और सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने इसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से की है. जहां शुरुआती चरणों में चुनाव होने हैं. 31 मार्च तक प्रस्तावित इन सम्मेलनों के माध्यम से मुख्यमंत्री लोगों के साथ संवाद स्थापित कर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के संकल्प की जमीन तैयार करेंगे.