Breaking News

ग्रेटर फरीदाबाद की एक सोसाइटी में रेडियोथेरेपिस्ट योगेश ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान था.

हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद की एक सोसायटी में रहने वाले रेडियोथेरेपिस्ट ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान योगेश के तौर पर हुई है, जो कि मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला था. वह गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में बतौर रेडियोथेरेपिस्ट के पद पर तैनात था. घटना के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

योगेश ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 एसआरएस पर्ल सोसायटी में रहता था, जहां से कूदकर उसने अपनी जान दे दी. ग्वालियर में रहने वाले मृतक के चाचा प्रकाश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है. सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि योगेश अपनी पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से डिप्रेशन में था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस ने पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.

9 साल पहले हुई थी योगेश की शादी

योगेश की शादी 9 साल पहले नोएडा सेक्टर-22 की इलाकों रहने वाली नेहा से हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा के एक किराए के मकान में रहते थे. नेहा नोएडा में नौकरी करती थी, जबकि योगेश गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में रेडियोथेरेपिस्ट था. योगेश अपने 6 साल के बच्चे की देखभाल के लिए मां को साथ रखना चाहता था, लेकिन नेहा इस बात के लिए तैयार नहीं थी. यही वजह उनके बीच विवाद का कारण बनी हुई थी.

ससुराल वाले भी योगेश आए दिन झगड़ते रहते थे. विवादों के बीच 6 महीने पहले योगेश अपने बेटे के साथ ग्रेटर फरीदाबाद आकर एसआरएस पर्ल सोसायटी में रहने लगा. इसी बीच पत्नी नोएडा में ही रही. कुछ समय बाद योगेश ने बेटे की देखभाल के लिए अपनी मां को बुला दिया. एक महीने पहले योगेश की पत्नी भी उसके साथ रहने लगी. आरोप है कि यहां आकर नेहा और अपनी सास से झगड़ा करने लगी.

15वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

नेहा के भाई आशीष रावत और अमित रावत ने भी फरीदाबाद आकर योगेश से झगड़ा किया. इसी बात से वह परेशान रहने लगा. गुरुवार को योगेश पत्नी को लेकर अपने घर ग्वालियर गया था. लौटते वक्त उसने पत्नी को नोएडा छोड़ दिया और फिर शुक्रवार को फरीदाबाद पर्ल सोसायटी की 15वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *