शादी में दहेज मांगने के आरोप आम हैं, लेकिन कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति से साथ रहने के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग कर दी. मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित पति बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
पत्नी की सरकारी नौकरी के बाद बदला व्यवहार
पीड़ित पति ने बताया कि साल 2020 में उसकी शादी दिल्ली निवासी लक्षिता सिंह से हुई थी. शादी के बाद दोनों कानपुर में साथ रह रहे थे. इसी बीच लक्षिता को दिल्ली में सरकारी टीचर की नौकरी मिल गई. नौकरी लगने के बाद वह अपने मायके चली गई और वहीं रहने लगी.
1 करोड़ रुपये की मांग, वरना साथ रहने से इनकार
पति के मुताबिक लक्षिता ने स्पष्ट कर दिया कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है तो उसे 1 करोड़ रुपये देने होंगे. इतना ही नहीं, पत्नी के परिवार वालों ने भी उसे धमकाते हुए कहा कि जब तक 1.5 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे, लक्षिता को वापस ससुराल नहीं भेजा जाएगा.
पति को धमकी और मारपीट का आरोप
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उस पर लगातार दबाव बना रहे हैं. जब उसने इसका विरोध किया, तो ससुर और साले ने उसके साथ मारपीट भी की. पत्नी ने यह धमकी भी दी कि अगर उसने इस मुद्दे को ज्यादा उठाया, तो वह दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा देगी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़ित की शिकायत पर नौबस्ता थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. ADCP महेश कुमार ने बताया कि पति की शिकायत पर जांच की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
RB News World Latest News