Breaking News

पश्चिम बंगाल: हुगली जिले के चंडीतला में गोलीबारी की घटना में थाने के प्रभारी निरीक्षक जयंत पाल घायल

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंडीतला में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें थाने के प्रभारी निरीक्षक के घायल होने की खबर है. यह घटना हावड़ा जिले के घोष पाड़ा पेट्रोल पंप के पास हुई. प्रभारी निरीक्षक का नाम जयंत पाल है, जिन्हें गोली लगने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, जयंत पाल शादीशुदा हैं और घटना के वक्त वह एक महिला के साथ थे, जो उनकी प्रेमिका बताई जा रही है. गोली चलने से पहले जयंत का अपनी प्रेमिका के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था.

पुलिस जांच में यह जानकारी सामने आई है कि प्रेमिका का नाम इति दाम है, जिसे लोग टीना के नाम से भी जानते हैं. टीना हावड़ा के सांकरेल क्षेत्र की निवासी है और एक शराब की दुकान में काम करती है. बताया जा रहा है कि जयंत पाल और टीना के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

खरीदारी के दौरान विवाद

घटना के दिन जयंत पाल और टीना ने मिलकर करीब 28 से 30 हजार रुपए की खरीदारी की थी. वहां मौजूद लोगों से यह जानकारी मिली कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई और पता चला कि जयंत पाल को गोली लगी है.

नियमों की अनदेखी

पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, अपने थाने की सीमा से बाहर जाने से पहले उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देना आवश्यक होता है, लेकिन जयंत पाल ने ऐसा नहीं किया. इसके अलावा, वह एक निजी वाहन पर पुलिस स्टिकर लगाकर हावड़ा गए थे, जो नियमों के खिलाफ है.

खुलासा और पूछताछ

जांच में यह भी पता चला कि जयंत पाल ने हावड़ा में एक फ्लैट किराए पर ले रखा था और वह अक्सर वहां आते-जाते थे. इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में उनकी पत्नी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि बुधवार रात करीब 11 बजे जयंत पाल को घोष पाड़ा पेट्रोल पंप के पास गोली लगी. गोली लगने की जानकारी मिलने के बाद बैटरा और शिबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि गोलीबारी का कारण क्या था और इस घटना में किसकी जिम्मेदारी है. इस घटना ने पुलिस विभाग के भीतर भी कई सवाल खड़े किए हैं.

About admin

admin

Check Also

Bilaspur: बिलासपुर के स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में सोडियम पाउच का फटने से हादसे में चौथी क्लास की छात्रा बुरी तरह झुलस गई.

Bilaspur; Girls Toilet Blast: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *