Breaking News

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता नगर निगम द्वारा आयोजित होली उत्सव में शामिल हुईं, जिसमें वह होली का आनंद लेते हुए डांडिया खेलते हुए नजर आ रही

होली में अब एक दिन का ही वक्त बचा है। 14 मार्च को होली है और इसे लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कोलकाता में भी होली मिलन उत्सव मनाया गया जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हुईं। ममता बनर्जी ने इस मौके पर महिलाओं के साथ डांडिया भी खेला और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस होली मिलन उत्सव का आयोजन कोलकाता नगर निगम की तरफ से किया गया था।

ममता बनर्जी का डांडिया खेलते हुए एक धमाकेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वह कलाकारों के साथ डांडिया खेलते हुए दिखाई दे रही हैं। बता दें कि सीएम ममता को ऐसा कुछ करते हुए काफी कम देखा गया है।

देखें वीडियो-

मैं सभी धर्मों से प्यार करती हूं- CM ममता

इससे पहले बुधवार को उन्होंने एकता के महत्व के बारे में कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष, बहुलवादी राष्ट्र हैं। हर किसी को अपने अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। बहुसंख्यकों का कर्तव्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करना है। हमें अपने देश की संप्रभुता और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करनी चाहिए। सीएम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है और शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

mamata banerjee dandiya

कलाकारों के साथ ममता बनर्जी ने खेला डांडिया।

उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘मैं सभी धर्मों से प्यार करती हूं और हम किसी भी राजनीतिक दल द्वारा किसी भी समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने के प्रयासों की निंदा करते हैं।’’ बनर्जी ने दावा किया, ”मैं भी हिंदू हूं और मुझे इसके लिए भाजपा का प्रमाणपत्र नहीं लेना पड़ेगा। जब बंगाल में शांति होती है, तो वे (भाजपा) बर्दाश्त नहीं कर सकते।”

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *