पश्चिम बंगाल के आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत नर्सिंग बांध इलाके की रहने वाली एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज छात्रा अपने मामा के तीन बेटियों के साथ 13 फरवरी को बांकुड़ा जिले के बिहारी नाथ टेम्पल घूमने के बहाने गई थी, जहां छात्रा का प्रेमी भी अपने तीन दोस्तों के साथ पहले से ही पहुंचा हुआ था.
आरोप है कि छात्रा अपनी बहनों के साथ बिहारी नाथ टेम्पल घूमने के बहाने किस डे मनाने गई थी, जहां उन्होंने एक लॉज भी पहले से बुककर कर रखा था. बाद में छात्रा के परिजनों ने 13 फरवरी को देर रात ही आसनसोल के महिला थाना मे छात्रा के साथ गैंग रेप होने की शिकायत की.
शिकायत में इस्माइल प्रेम नगर के रहने वाले रोहित राय, चंदन यादव, अभिषेक बर्णवाल, और आकाश बिन्द को आरोपी बनाया गया है. थाने में शिकायत के बाद पीड़ित परिवार पीड़ित छात्रा की बेहतर इलाज के लिये दुर्गापुर ईएसआई अस्पताल लेकर चले गए, जहां छात्रा की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. ऐसे मे सही समय पर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई नही होने के कारण आरोपी फरार होने मे कामयाब हो गए.
देर में थाने में मामला दर्ज करने का आरोप
वहीं, पुलिस ने 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन मामले को संज्ञान मे लिया और महिला थाने मे मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई.
आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़िता से मिलने की मांग को लेकर भाजपा के दो विधायक अस्पताल से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करने उतर गए. एक तरफ जहां दुर्गापुर के ईएसआई अस्पताल मे पीड़िता से मिलने भाजपा विधायक लखन घरुई पहुंच गए और जब उनको पीड़िता से अस्पताल मे मिलने नहीं दिया गया तो वह अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने लगे.
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर भाजपा का प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल आसनसोल भगत सिंह मोड़ स्थित पुलिस लाइन के सामने प्रदर्शन करने लगी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इससे पुलिस और भाजपा विधायकों के बीच कहासुनी भी हुई.
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल मे हर रोज रेप की घटना हो रही है. आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत नर्सिंग बांध इलाके की रहने वाली छात्रा के साथ भी गैंग रेप हुई है, जब थाना मे घटना की जानकारी लेने के लिए पुलिस अधिकारीयों से पूछा जा रहा है तो पुलिस अधिकारी विधायक से झूठ बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस बालू का पैसा, कोयला का पैसा, गाय का पैसा वसूलने मे लगी है. उनको आसनसोल मे घटी इतनी बड़ी घटना की जानकारी नहीं है, तो अखिरकार इनको क्या जानकारी है, उन्होने यह भी कहा कि महिला थाना ने मामला दर्ज किया है पर गिरफ्तारी एक भी नहीं हुई है, ऐसे में पुलिस यह बताए कि वह आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करेगी, तभी वह सड़क खाली करेंगे अन्यथा उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.