उत्तराखंड में मौसम खराब होने के कारण चारधाम यात्रा को टालने की अपील की गई है. मौसम विभाग केंद्र की तरफ से श्रद्धालुओं से कुछ समय के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा कहा गया है. मौसम विभाग की तरफ से राज्य में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में अलग-अलग स्थानों में भूस्खलन की खबरें भी सामने आई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में वाहनों आवाजाही को भी रोक दिया गया है. ऐसे में चार धाम की यात्रा के लिए जाने वालो लोगों को मौसम की भी मार झेलनी पड़ सकती है.
श्रद्धालुओं को भूस्खलन जैसे प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी सलाह दी गई. मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार, केदारनाथ में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. साथ ही कई जगहों में तूफान और बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है.
70 से ज्यादा रास्ते किए गए बंद
राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 70 से ज्यादा रास्तों को बंद किया गया है. मंगलवार और बुधवार को 200 से ज्यादा रास्ते प्रभावित थे, जहां गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था. इनमें से कई रास्तों को गुरुवार को खोल दिया गया है, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बुधवार को अचानक भूस्खलन होने की तस्वीरें सामने आई थीं. ये भूस्खलन पातालगंगा लंगसी टनल के पास ये भूस्खलन हुआ था. फिलहाल भूस्खलन होने के कारण किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिर भी मौसम विभाग की तरफ से बारिश के येलो अलर्ट के कारण श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा को कुछ समय के लिए टालने की अपील की है.
किसी तरह के बड़े हादसे को होने से रोकने के लिए इस तरह के ऐतिहात बरते जा रहे हैं. ऐसे में भक्तों को मंदिर तक जाने में देरी हो सकती है, लेकिन वो सुरक्षित रहेंगे.
RB News World Latest News