Breaking News

Waqf Board Bill 2025: अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर कहा कि यह बिल बहुत आवश्यक था क्योंकि पुराने बिल ने पसमांदा मुसलमानों को धोखा दिया था.

Waqf Board Bill 2025: अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह बिल बहुत आवश्यक था क्योंकि पुराने बिल ने पसमांदा मुसलमानों को धोखा दिया था. लोकसभा में प्रस्तुत किए गए वक्फ संशोधन बिल को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं और लोकसभा में भी इसका विरोध कर रहे हैं.

दूसरी ओर, अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उनके फोटो को लड्डू खिलाते हुए वक्फ संशोधन बिल का स्वागत किया. समर्थन कर रहे लोगों का कहना है कि 1995 में बनाया गया वक्फ कानून मुस्लिम पसमांदा समाज के लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक सिद्ध नहीं हुआ. उनका मानना है कि इस कानून के तहत वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग नहीं हो पा रहा था. इस पर कुछ गुटों का नियंत्रण बना हुआ था. वे कहते हैं कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए होना चाहिए, लेकिन पूर्व के कानून के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था.

किसने क्या कहा
अलीगढ़ में इस बिल के समर्थन में जश्न का माहौल देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने मिठाइयां बांटीं और एक-दूसरे को बधाइयां दीं. समर्थकों का मानना है कि यह संशोधन वक्फ संपत्तियों के सही और पारदर्शी उपयोग को सुनिश्चित करेगा. विरोध और समर्थन की इस राजनीति में अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं. जहां विपक्षी दल इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला बता रहे हैं, वहीं समर्थकों का कहना है कि यह बिल उन लोगों के हितों की रक्षा करेगा, जिन्हें अब तक नजरअंदाज किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस संशोधन पर विचार करने को लेकर समर्थकों ने उनकी सराहना की. उनका कहना है कि यह एक ऐतिहासिक कदम है और इससे पसमांदा मुस्लिम समाज को लाभ मिलेगा. वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. आमिर रशीद के द्वारा एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए कहा जिस तरह से मौजूदा समय में मुसलमान को कुछ लोगों के द्वारा बिल के नाम पर धमकाया जा रहा है यह सरासर गलत है.

आमिर रशीद ने कहा कि यह बिल मुसलमान की रीड की हड्डी को मजबूत करने का काम करेगा. यह बिल उन भू माफियाओं के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है जिन लोगों के द्वारा जबरन जमीनों पर कब्जे किये जा रहे हैं. यह बिल उन लोगों के लिए काफी घातक बनने वाला है. यही कारण है ऐसे लोग सीधे-साधे मुसलमान को बहका कर उनसे इस बिल का विरोध करा रहे हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर यह बिल लाभदायक होने वाला है. यही कारण है उनके द्वारा दर्जनों मुस्लिम लोगों के साथ मिलकर मिठाइयां बांटने के बाद यहां जश्न मनाया है.

About admin

admin

Check Also

बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का पटना के आरोग्य अस्पताल में 2 अप्रैल की देर रात निधन, 27 मार्च को हार्ट अटैक आया था

Wrestler Vivekanand Singh Passes Away: बिहार के मशहूर पहलवान ‘बिहार केसरी’ विवेकानंद सिंह का निधन हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *