विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि महाकुंभ में अभी 3 दिन बाकी हैं, ऐसे में हिंदू विरोधी लोगों को बिना देर किए मां, गंगा यमुना व सरस्वती की त्रिवेणी और हिंदू समाज से माफी मांग लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि भारत की धर्मप्रेमी जनता जानती है कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना है.
प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सनातन धर्म और महाकुंभ को लेकर नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी पर तीखा वार किया है. उनका कहना है कि यह एक कटु सत्य है कि हमारे देश में नेताओं का एक बड़ा वर्ग है जो सनातन द्रोही है, हिंदुओं का मजाक उड़ता है, हिंदू एकता को खंड खंड करने में जुटा है
‘समाज की एकता को तोड़कर देश को कमजोर करना मकसद’
उन्होंने कहा कि यह बात भी किसी से छिपी नहीं हैं कि कुछ विदेशी शक्तियां भी इस काम में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी शक्तियां इन देशी षड्यंत्रकारियों का साथ देकर देश-धर्म को कमजोर और कलंकित करने की कोशिश करती हुईं साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं. इनका मुख्य उद्देश्य समाज की एकता को तोड़कर देश को कमजोर करना है.
यह एक कटु सत्य है कि हमारे देश में नेताओं का एक बड़ा वर्ग है जो सनातन द्रोही है, हिंदुओं का मजाक उड़ता है, हिंदू एकता को खंड खंड करने में जुटा है। यह बात भी किसी से छुपी नहीं हैं कि कुछ विदेशी शक्तियां भी इन देशी षड्यंत्रकारियों का साथ देकर देश-धर्म को कमजोर व कलंकित करने की
— विनोद बंसल Vinod Bansal বিনোদ বনসল వినోద్ బన్సాల్ (@vinod_bansal) February 23, 2025
‘मुगल और अंग्रेज भी हिंदुओं की एकता खत्म नहीं कर पाए’
इसके आगे प्रवक्ता ने कहा कि देश विरोधी और हिंदू द्रोही शायद यह भूल गए कि सैकड़ों साल के मुगल शाषकों के आक्रमण और लंबे काल तक अंग्रेजों के छल प्रपंचों का शासन भी जिस हिंदू समाज और उसकी एकता को समाप्त ना कर पाया, उसका मुस्लिम तुष्टीकरणकारी आपकी यह खोखली राजनीति भला क्या बिगड़ पाएगी. उन्होंने कहा कि अब हिंदू समाज एक है, समरस है और सशक्त है.
‘ राजनीतिक करियर रसातल में जाते देख षड्यंत्र कर रहे’
उन्होंने कहा कि नेताओं ने अपना राजनीतिक करियर रसातल में जाते देख महाकुंभ को रोकने और वहां पर डर पैदा कर श्रद्धालुओं को ना आने के लिए अनेक षड्यंत्र किए, लेकिन श्रद्धालुओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. प्रवक्ता ने कहा कि इस श्रद्धावान समाज की आधी से ज्यादा आबादी ने महज 42 दिन में महाकुंभ में महा स्नान कर लिया. उन्होंने कहा कि अभी एक अमृत स्नान और 2 अन्य दिवस बाकी हैं. श्रद्धालुओं की संख्या का यह कीर्तिमान इन सब नेताओं और अन्य हिंदू विरोधियों के गाल पर किसी करारे तमाचे से कम नहीं है.
‘महाकुंभ में अभी 3 दिन बाकी हैं, क्षमा मांग लें’
विनोद बंसल ने कहा कि महाकुंभ में अभी 3 दिन बाकी हैं. ऐसे में इन लोगों को अपने महापापों से छुटकारे के लिए हिंदू समाज, प्रयागराज की पावन धरा और मां गंगा, यमुना व सरस्वती की त्रिवेणी से बिना देर किए क्षमा याचना करनी चाहिए. नहीं तो भारत की धर्मप्रेमी जनता जानती है कि उनके साथ क्या करना है