Breaking News

उज्जैन के तराना में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई, उपद्रवियों ने कई घरों में पत्थरबाजी की, बसों को आग के हवाले कर दिया है…

मध्य प्रदेश: उज्जैन के तराना में गुरुवार की रात को हुआ विवाद शुक्रवार को दोपहर के बाद हिंसा, पथराव और आगजनी में बदल गया। शार्ट शर्किट से एक दुकान में लगी आग पर शहर में अफवाह उड़ गई कि अज्ञात लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी है। इसके बाद मामले ने नया रूप ले लिया। दिन की नमाज़ के बाद आरोप है कि कुछ स्थानों पर पथराव की घटना हुई है जिसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस प्रसासन मौके पर पहुचा है और जांच पड़ताल में जुट गया है। तराना इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। ड्रोन से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है और हालात को कंट्रोल करने के लिए 10 थानों की पुलिस बुलाई गई है, 6 इंस्पेक्टर हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

तनाव के बीच धारा 144 लगाई गई

उज्जैन जिले की तराना तहसील में सांप्रदायिक तनाव के बीच धारा 144 लगाई गई, डीआईजी, एसपी, कलेक्टर, एडीएम सहित 300 से अधिक पुलिस जवान तैनात, फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को घर से बाहर न निकलने और शांति बनाए रखने की सलाह दी, 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

कैसे बिगड़ा माहौल

मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद ने सप्पान मिर्जा के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया था। कहा जा रहा है कि इस उपद्रव और मारपीट के पीछे मिर्जा गैंग का हाथ था। इसके बाद हिंसक विवाद की शुरुआत दो पक्षों में विवाद के बाद हुई, जिसमें बजरंग दल के पदाधिकारी सोहिल ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में वीएचपी पदाधिकारी को गंभीर चोट आई और जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

VHP पदाधिकारी सोहिल ठाकुर RSS आफिस के पास मौजूद था, तभी मुस्लिम समाज के करीब 15 लड़के पहुंचे और सोहिल को धमकी देना शुरु कर दिया। सोहिल से कहा गया कि अगर उसने गौरक्षा के नाम पर गाड़ियां पकड़नी बंद नहीं की तो अंजाम बुरा होगा। इसी बात लेकर विवाद बढ़ गया, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने सोहिल ठाकुर पर रॉड से हमला बोल दिया।

दो पक्षों में बढ़ा विवाद, शुरू हुई हिंसा

लोहे की रॉड, चाकू व तलवार से हमला होते देख सोहिल का रिश्तेदार उसे बचाने पहुंचा तो उपद्रवियों ने उसे भी पीट दिया गया। सोहिल ठाकुर पर हमले की खबर मिलते ही हिंदू समाज विरोध पर उतर आया, शहर बंद का ऐलान किया गया और VHP कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हालात तब और बिगड़ गए जब लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इस बीच पुलिस से भी बहस हुई। पथराव में एक युवक घायल हुआ है। कहा जा रहा है कि उज्जैन के तराना में जुमे की नमाज के बाद दंगाइयों ने हिंदू मोहल्ले में पत्थरबाजी की और हिंदू मोहल्ले में दंगाइयों ने तोड़फोड़ की। उज्जैन में दंगाइयों ने बस में आग लगाई।

हमले से गुस्साए लोगों ने 10 से ज्यादा बसों में तोड़फोड़ की, वहीं कुछ चार पहिया गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। अचानक मचे बवाल के बाद इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे। विवाद बढ़ता देख तुरन्त बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया, इसके बाद पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार भी कर लिया है।

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

Ganga Expressway: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण फरवरी 2026 तक पूरा करने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है. इसको लेकर बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *