Breaking News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आज सुबह AIIMS दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया, उपराष्ट्रपति धनखड़ का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में चल रहा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73) को रविवार को सुबह के समय AIIMS दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें अब डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उपराष्ट्रपति को देर रात को बेचैनी और सीने में दर्द हुआ था, इसी के बाद उन्हें रविवार को सुबह के समय फौरन एम्स में एडमिट कराया गया है.

धनखड़ को लगभग देर रात को 2 बजे अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है. उपराष्ट्रपति धनखड़ का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में चल रहा है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स पहुंचे और धनखड़ की हेल्थ को लेकर जानकारी हासिल की.

2021 में भी हुए थे एडमिट

उपराष्ट्रपति को इससे पहले भी साल 2021 में तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साल 2021 में 25 अक्टूबर को उन्हें मलेरिया हुआ था, तभी उन्हें दोपहर 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी के चलते एम्स के पुराने प्राइवेट वार्ड में उन्हें एडिमट किया गया था. उन्हें मेडिसिन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल की देखरेख में रखा गया था. उस समय धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

जगदीप धनखड़ का सियासी सफर

जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले वो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रहे हैं. जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 में राजस्थान में हुआ था. धनखड़ ने अपने सियासी सफर की शुरुआत साल 1989 में की थी. उन्होंने झुंझुनू लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था. 1990 में उन्होंने संसदीय कार्य राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने 1993 में अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता. फिर वो पीवी नरसिम्हा के कार्यकाल में कांग्रेस में भी शामिल हुए लेकिन फिर बाद में कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: स्वस्ति धाम जैन मंदिर में चोरों ने 1.3 किलो सोने का आभामंडल और 3 किलो चांदी के चरण चिन्ह चुरा लिए, जैन समाज में आक्रोश

Bhilwara: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब तीसरी नजर से भी वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *