Varanasi Crime News: वाराणसी में होली के दिन दो अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर मौजूद एक युवक को गोली मार दी, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर होता देख आनन-फानन में उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति मच गया है. परिजनों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना जैतपुरा थानाक्षेत्र के औसानगंज का बताया जा रहा है, जहां घटना में दिलजीत उर्फ रंगोली को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर निकटतम थाने की पुलिस के साथ-साथ जॉइंट कमिश्नर और डीसीपी गौरव बंसवाल ने पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. घटना की जांच के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.
बॉयफ्रैंड ने दी थी धमकी
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृतक के पहचान में आने वाली एक लड़की से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि उसी लड़की के बॉय फ्रैंड ने युवक को जान से मारने की भी बात कही थी. वहीं 15 मार्च के दिन दोपहर के वक्त परिजनों द्वारा इस मामले में न्याय को लेकर जनपद के डीएवी कॉलेज के पास विरोध प्रदर्शन भी किया गया है.
होली के दिन वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत हुए इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया हैं. जहां एक तरफ लोग होली के हर्ष-उल्लास में डूबे थे. वहीं दिलजीत की मौत के बाद उसके परीजनों में मानो हड़कंप मच गया. इस बात का किसी को भी यकीन नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी. फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया गया है और उन्हें न्याय का भरोसा दिया गया है.
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. हर एंगल से पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है. वहीं इलाके के लोग भी इस घटना के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.