Breaking News

Varanasi Crime:बड़ागांव में वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या

Varanasi Crime:8u मऊ नगर अंतर्गत बड़ागांव में अब्बास अलमदार की मजार के समीप शनिवार की दोपहर में 40 वर्षीय महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इस दौरान बेटे ने मां को बचाने का भरपूर प्रयास किया , लेकिन वह सफल नहीं हो सका . हत्या का आरोप महिला के पति पर लगाया गया है . मृतका की मां ने आरोपित दामाद पर पुत्री की हत्या करने व संजीदा , सलमान एवं अब्बास अली के ललकारने पर उसे जान से मारने का आरोप लगाया है . साथ ही पुलिस को तहरीर दी है . उधर , आरोपित पति मुंतजिर मेंहदी उर्फ मांझी मौके से भाग गया है . पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है . पुलिस आरोपित की तलाश में हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है .

मृतका की मां ताहिरा के अनुसार बड़ागांव के नीमतले निवासी हैदर अब्बास की पुत्री अमीनतुल जहरा का निकाह लगभग 19 वर्ष पूर्व बड़ागांव धोबी टोला निवासी गुलाम हैदर के पुत्र मुंतजिर मेंहदी उर्फ मांझी संग हुआ था. मुंतजिर मेंहदी उर्फ मांझी ढाई वर्ष पहले कुवैत से आया था. कुछ दिनों तक दंपती के बीच संबंध सामान्य रहा. आरोप है कि लेकिन बीते एक वर्ष से पति, सास, देवर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे. इसके चलते महिला अपने मायके में रहने लगी. यहां पर वह महमूद ताल क्षेत्र में अपना अलग से मकान बनवा रही थी. शनिवार को वह अपने बड़े पुत्र मेराज संग निर्माणाधीन मकान से वापस आ रही थी. आरोप है कि जब वह अब्बास अलमदार की मजार के समीप पहुंची तभी पति ने उस पर चाकू से वार करना प्रारंभ कर दिया. इस दौरान बेटा मेराज अपनी मां को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकला. आसपास के लोगों की मदद से बेटे ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की जांच में जुट गई है.

 

——————————————-

 

पुलिस अधीक्षक ने आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिए निर्देश 

वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक इला मारन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अवलोकन किया. साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को आरोपित पति की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए. अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा व कोतवाली प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कांच की टूटीं चूडिय़ां बरामद की. घटनास्थल पर संघर्ष के भी निशान मिले हैं.

 

मां की हत्या से चार बच्चे हुए अनाथ 

मृतका अमीनतुल जहरा की हत्या के बाद उसके चारो नाबालिग बच्चे अब अनाथ हो गए हैं. मृतका का बड़ा पुत्र मेराज हैदर 17 वर्ष का है, दूसरा बेटा 15 वर्ष का है. उसकी बड़ी पुत्री की उम्र 12 वर्ष है, वहीं छोटी अभी मात्र छह वर्ष की है. बहरहाल अब इन चारो बच्चों के लालन पालन का दायित्व ननिहाल पक्ष को निभाना होगा.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Gujarat By Election 2025: गुजरात उपचुनाव में प्रदेश की विसावदर और कड़ी विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान, उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही, हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

Gujarat By Election 2025: गुजरात में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *