वाराणसी/ अद्भुत काशी की नगरी में हां बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं, इस काशी नगरी में कई लीला का मंचन होता रहता हैं| इस समय चल रहे महाकुंभ की बेला को देखते हुए आज अस्सी घाट पर सुबह बनारस के मंच पर भोले बाबा व मां जगदात्री अन्नपूर्णा माता का स्वरूप धारण कर गरीब, दूखिया को अन्नदान, फल, मिष्टान व कम्बल वितरण किया गया| श्री मां महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका कला केंद्र द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कार्यक्रम संचालक विजय कुमार वाल्मीकि वाराणसी काशी का गौरव झांकी परिवार संस्थान संगठन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा आज अस्सी घाट पर बहुत ही सुंदर देव भगवती अन्नपूर्णा माता की लीला प्रदर्शन का मंचन किया गया| जिसमें उनके एक्ट और उनके नृत्य उनकी कला के माध्यम से यह दर्शाया गया कि जगदात्री अन्नपूर्णा माता के समक्ष साक्षात बाबा विश्वनाथ गए जो तीनों लोक के पालनहार है, जो साक्षात तीनों लोक के स्वामी जगत पिता बाबा विश्वनाथ पूरे जगत का भरण पोषण करने के लिए स्वयं एक भिक्षुक का रूप धारण किया और भगवती अन्नपूर्णा माता से अन्न का भिक्षा लेकर के पूरे जगत का पेट भरने का कार्य किये| इसी को दिखाते हुए विजय कुमार बाल्मिकी ने सभी झांकी कलाकारो से अपील भी किया की सभी झांकी कलाकार हमारी सनातन धर्म के परिपेक्ष के अनुसार मंचन के माध्यम से प्रचार प्रसार करे, और सनातनी धर्म को देखते हुए सही गानों पर झांकी प्रस्तुत करे|
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विजय वाल्मीकि द्वारा शिव जी के रूप में व मां अन्नपूर्णा का स्वरूप धारण किया मुस्कान पासवान इन दोनों कलाकारों ने स्वरूप धारण करने के पश्चात गरीबों में कंबल और फल और मिठाइयां वितरण किया| इस माध्यम से काशी वासियों को एक संदेश भी दिया गया कि पुराणो के अनुसार यही कर्म बाबा भोलेनाथ मां अन्नपूर्णा से लेकर भिक्षुक रूप धारण किया था| सनातन धर्म को जागृत करने के लिए सलमा मुख्य सहायिका किन्नर समुदाय की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं मुस्लिम समुदाय चाहती हूं लेकिन सनातन धर्म को अपनी आस्था के साथ जोड़कर रखने का कार्य कर रही हूं मैं भगवान शिव उमाप पार्वती को माता-पिता स्वरूप देखती हूं सनातन धर्म में आने वाले जितने भी देवी देवता वह हमारे आराध्य है| इस समय चल रही महाकुंभ जो की 144 वर्ष बाद लगा है उसमें भी हम सभी शिरकत करते हुए इस कार्यक्रम को करने का प्रयास करेंगे जिससे कि सनातन धर्म को लोगों के समझ मतभेदों को दूर करते हुए जागृत करें|
मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग लोगों को भड़काने का कार्य कर रहे हैं ऐसे लोगों को मैं बताना चाहती हूं कि सनातन अपने आप में एक जुड़ाव है जो जुड़ता है वह सारे जगत में अपने आप को सनातन में रमने का काम करता है| इस कार्यक्रम को सपोर्ट बनाने में मुख्य रूप से विजय कुमार वाल्मीकि अध्यक्ष, पारसनाथ उपाध्यक्ष, मुस्कान पासवान महिला मंत्री, सुप्रिया महिला कोषाध्यक्ष, अनिल यादव उप मंत्री, अशोक कुमार मिश्रा संगठन मंत्री, अशोक कुमार जायसवाल मीडिया प्रभारी, शमशाद बाबू सूचना मंत्री, यश के चौधरी, छोटू शुक्ला, सलमा किन्नर समुदाय राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपेंद्र पांडेय बीएचयू त्रिदेव गंगा आरती संचालक, अनिशेक शर्मा, सुलभ शुक्ला अमन पाठक आशीष शर्मा के अलावा अनीश झांकी परिवार के लोग मौजूद रहे|