Breaking News

Valentines Week 2024: 7 फरवरी को रोज डे से वैलेंटाइन वीक यानी मोहब्बत करने वालों के लिए खास दिनों की शुरुआत, चलिए जान लेते हैं कि प्रेमी जोड़े क्यों देते हैं एक दूसरे को गुलाब का फूल

प्यार का इजहार करना हो तो सबसे पहले किसी को तोहफे में देने के लिए लोगों के दिमाग में गुलाब का फूल आता है. वहीं फरवरी में वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है, चाहें पहली बार दिल की फीलिंग्स का इजहार करना हो या फिर अपने लव पार्टनर के सामने प्यार जाहिर करना हो लोग इस दिन गुलाब का खूब आदान-प्रदान करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि प्यार को जाहिर करने के लिए गुलाब ही क्यों देते हैं.

गुलाब अगर किसी को गिफ्ट कर दिए जाएं तो किसी का भी चेहरा खुशी से खिल उठेगा और दिल की भावनाओं को दर्शाने के लिए तो गुलाब सभी को सबसे बेहतरीन तोहफा लगता है. फिलहाल जान लेते हैं कि आखिर क्यों लोग गुलाब से प्यार का इजहार करते हैं और क्या है रोज डे से जुड़ी कहानी.

रोज डे पर गुलाब क्यों दिया जाता है?

रोज डे सेलिब्रेट करने के पीछे कई कहानियां मिलती हैं, जिसमें से एक कहानी ये हैं कि ग्रीक माइथोलॉजी के मुताबिक प्रेम की देवी ‘Venus’ हैं और उनका पसंदीदा फूल गुलाब है. इसी वजह से प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलाब दिया जाता है. वहीं अगर हम इसका संबंध रोज डे से जोड़कर देखें तो वैलेंटाइन की शुरुआत रोम के संत वैलेंटाइन की मृत्यु की याद में सेलिब्रेट किया जाता है, वहीं रोमनों पर ग्रीक संस्कृति का काफी प्रभाव देखने को मिलता है.

ये कहानी भी है प्रचलित

रोज डे वाले दिन प्रेम की भावनाओं को गुलाब देकर जाहिर करने के पीछे मिलने वाली कहानी के मुताबिक, ‘Rose’ के सभी अक्षरों को अगर के खास सीक्वेंस में व्यवस्थित किया जाए तो ये ‘Eros’ बन जाता है. ग्रीक की प्राचीन कथाओं के अनुसार, ‘EROS’ प्यार के देवता हैं.

प्यार का इजहार गुलाब से ही क्यों?

अपने प्रेमी या प्रेमिका को गुलाब देकर प्यार का इजहार करने की बात करें तो गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है और ज्यादातर यह हर किसी का पसंदीदा फूल होता है. इसके पीछे मिलने वाली एक कहानी मुगलकाल से जुड़ी है, जिसके मुताबिक, मुगल शासक जहांगीर की बेगम नूरजहां को गुलाब का फूल बेहद पसंद था और इस वजह से जहांगीर रोज कई टन गुलाब अपनी बेगम के लिए भेजता था. इसके अलावा रानी बिक्टोरिया के समय में लोग अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए एक दूसरे को गुलाब देते थे और तभी से प्रेमी जोड़ों के बीच ये ट्रेडिशन पॉपुलर हो गया.

About Manish Shukla

Check Also

उन्नाव: जनपद में लगभग तीन साल निर्माणाधीन लखनऊ – कानपुर एक्सप्रेस वे जनपदवासियों को महज तीन स्थानों से ही चढ़ने का अवसर देगा

उन्नाव के तीन जगहों से कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ले सकेंगे एंट्री, जुलाई तक पूरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *