पहाड़ी राज्यों पर लगातार हो रही बारिश के चलते तबाही देखने को मिल रही है. पहले हिमाचल के कांगड़ा और कुल्लू और अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बारिश आफत बनकर बरसी. उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटा. इससे भारी नुकसान हुआ, यहां एक निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तहसील बड़कोट में सिलाई बैण्ड के पास बादल फटने की जानकारी है. जहां एक निर्माणधीन होटल में साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर लापता हो गए. बताया जा रहा है कि यहां दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी और मजदूर यहां टेंट लगाकर काम कर रहे थे. लेकिन रविवार सुबह से वह लापता हैं.
बादल फटने की वजह से यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा गया है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के पास दो-तीन जगह पर सड़कें भी ब्लॉक हो गईं. इसकी सूचना NH बड़कोट को दे दी गई है.
5 दिन भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा नौगांव ब्लॉक और राजगढ़ी तहसील में स्थित कुथनौर में भी बादल फटने से तबाही हुई. यहां स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. हालांकि राहत की बात ये रही कि कुथनौर में किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं है. मौसम विभाग की ओर से राज्य के ऋषिकेश, रुड़की, रानीखेत, देहरादून, उत्तरकाशी समेत कई जिलों में अगले 5 दिन के लिए और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
24 घंटे के लिए तीर्थयात्रा स्थगित
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से मची तबाही के बाद अब चार धाम यात्रा को भी अगले 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में जो तीर्थयात्रियों ऋषिकेश पहुंच चुके हैं. उन्हें वहीं रोका जा रहा है. इसके साथ ही जो तीर्थयात्रियों आगे बढ़ चुके हैं. उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है. इस बात की जानकारी गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे की ओर से दी गई है.
RB News World Latest News