Breaking News

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में ठहरने पर 25 प्रतिशत किराया छूट दी जाएगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में ठहरने पर 25 प्रतिशत किराया छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और यात्रा के प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जाए।

जीएमवीएन के होटलों में दी जाएगी छूट

मुख्यमंत्री ने चारधामों- बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जीएमवीएन के होटलों में दी जाने वाली 25% छूट की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने शीतकालीन यात्रा प्रवास स्थलों के आस-पास के प्रमुख स्थलों के विकास पर भी जोर दिया, जिसमें पंच बद्री और पंच केदार के स्थानों का समावेश है।

उत्तराखंड में हर साल अक्टूबर-नवंबर में चारधामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और देवी-देवताओं को उनके शीतकालीन प्रवास स्थलों पर ले जाया जाता है। गंगोत्री मंदिर से मां गंगा की डोली को मुखबा, यमुनोत्री मंदिर से मां यमुना को खरसाली, भगवान केदारनाथ को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर, और भगवान बद्रीनाथ को जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में स्थापित किया जाता है।

बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना उद्देश्य

मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम की शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की थी। इस साल भी शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है, ताकि श्रद्धालु यात्रा के दौरान अधिक सुविधाजनक और किफायती तरीके से रह सकें।

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *