उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश की तबाही की खबर आते ही, एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। थारकपुर, प्रेमनगर में स्वर्णा नदी की बाढ़ में एक बच्चा फंसा हुआ था। NDRF ने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है। एनडीआरफ के एक जवान ने रस्सी के सहारे बच्चे तक पहुंचकर उसे बाहर निकाला। यह ऑपरेशन सोमवार को किया गया, जब नदी का जलस्तर बेहद ऊंचा था। एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग एनडीआरएफ की तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में कैद हुई भयावह घटना-
वहीं, कुछ लोग उफनती टोंस नदी में बह गए हैं। खबरों के मुताबिक, यह मजदूरों का एक समूह है और इनमें से कम से कम 6 के मारे जाने की आशंका है। वीडियो में लगभग 10 मजदूर नदी के बीचों-बीच फंसे एक ट्रैक्टर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। फंसे हुए मजदूर मदद के लिए पुकारते और हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि किनारे पर मौजूद लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले कि वे ऐसा कर पाते, नदी का उफान ट्रैक्टर को पलट देता है और मज़दूर बह जाते हैं। किनारे पर मौजूद लोग ट्रैक्टर के पलटने और मजदूरों के पानी में गायब होने पर भागते और चीखते दिखाई देते हैं।
देहरादून, मसूरी में सड़कों और घरों को भारी नुकसान
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि मजदूर खनन गतिविधियों में लगे थे, लेकिन वे नदी के बीच में कैसे फंसे, इस बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है। रात भर हुई भारी बारिश से देहरादून, मसूरी और माल देवता इलाकों में सड़कों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। देहरादून के प्रेम नगर में लॉ कॉलेज के पास एक पुल बह गया है। बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और लगभग 400 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
RB News World Latest News