Breaking News

उत्तर प्रदेश: कानपुर में सोमवार को लोकसभा चुनाव की चौथे चरण की वोटिंग बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में बदल गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को लोकसभा चुनाव की चौथे चरण की वोटिंग हुई. यहां से बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी चुनावी मैदान में हैं. इनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार आलोक मिश्रा हैं. सोमवार को हुई वोटिंग में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई है. दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बर्रा के छेदी सिंह पुरवा इलाके में आरएस पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में झड़प हो गई. देखते ही देखते ये झड़प पत्थरबाजी में बदल गई.

दरअसल, आरएस पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस अभद्र भाषा का विरोध किया था. तभी कांग्रेस कार्यकर्ता गुड्डू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी समर्थकों पर पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.

संजय पासवान का फूटा सिर

स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन के बाहर दोनों ही पार्टी समर्थकों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी होने लगी. इस पत्थरबाजी की घटना में बीजेपी के बर्रा मंडल अध्यक्ष संजय पासवान का सिर फूट गया. साथ ही कई अन्य बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कई को हिरासत में लिया

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दबंग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई और पत्थर से हमला किया है. यह पूरी घटना बर्रा थाना क्षेत्र के छेदी सिंह पुरवा इलाके की है. पुलिस सभी आरोपियों को थाने लेकर आ गई है. जहां पुलिस से भी कार्यकर्ताओं की झड़प हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कुछ कार्यकताओं को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

About admin

admin

Check Also

कोल्हापुरः जिले के कागल तहसील के यमगे गांव के एक धनगढ़ के बेटे ने कमाल कर दिया, बिरुदेव सिद्धाप्पा ढोणे ने अपने पहले ही अटेम्ट में यूपीएससी की एक्जाम को क्रैक कर दिया

कोल्हापुरः महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कागल तहसील के यमगे गांव के एक धनगढ़ के बेटे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *