Breaking News

उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर में गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लगने से एक ही परिवार के दो बेटियों की जिंदा जल कर मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में गैस सिलेंडर के रिसाव से घर में आग लग गई. आग लगने से एक ही परिवार के दो बेटियों की जिंदा जल कर मौत हो गई. इस हादसे में पति-पत्नी झुलस गए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना देर रात की है. इस हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

UP: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, दो बेटियों की जिंदा जल कर मौत; माता-पिता झुलसेये हादसा बेवाना क्षेत्र के समोखपुर गांव में हुआ है. यहां के हौसला प्रसाद दिल्ली में निजी संस्था में काम करते हैं. बुधवार को गांव वापस लौट थे. बृहस्पतिवार को नया गैस सिलिंडर लेकर आए थे. बीती रात्रि को घर के अंदर हौसला अपनी पत्नी कमला देवी, बड़ी बेटी दिव्यांशी, छोटी बेटी शिवांशी के साथ मौजूद थे. घर में खाना बनाने की तैयारी हो रही थी. नातिन श्रेया घर के अंदर सो रही थी.

खाना बनाने की हो रही थी तैयारी, तभी लगी आग

बताया जा रहा है कि खाना बनाने के लिए शिवांशी ने जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, वैसे ही पूरे घर में आग लग गई. हौसला, कमला देवी और शिवांशी आग से बचने के लिए बाहर भागे. घर के अंदर फंसी दिव्यांशी और श्रेया आग में गंभीर रूप से झुलस गईं. इनको बचाने के चक्कर में कमला देवी और हौसला भी आग में झुलस गए.

होली की खुशियां मातम में बदलीं

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. इसकी सूचना फिर फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया. चारों लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. यहां दिव्यांशी और श्रेया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हौसला व कमला देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. पूरे गांव में शोक की लहर है. होली की खुशी मातम में बदल गई है. थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आग लगने से दो लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है.

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *