उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में किसान सहकारी चीनी मिल से शीरा चोरी करने का खुलासा हुआ है. शुगर मिल से शीरे की चोरी में आबकारी सब इंस्पेक्टर और शीरा लिपिक की भूमिका सामने आई है. पुलिस ने इन दोनों समेत दो ड्राइवरों शीरा की चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है की शुगर मिल से शीरे की चोरी काफी समय से की जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के सामने इस खेल में आबकारी विभाग और मिल के कई बड़े लोगों के नाम खुलकर आ रहे हैं.
जिले के सरसावा स्थित दी किसान कोपरेटिव शुगर मिल से शीरा चोरी करते हुए आबकारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह और मिल के शीरा लिपिक शिवकुमार समेत दो ट्रक ड्राइवरों को देर रात गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से लखनऊ तक आबकारी विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके द्वारा किए आगे चोरी की घटना के संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया है.
शुगर मिल से शीरा चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा
पुलिस के अनुसार, दी किसान कोपरेटिव शुगर मिल में बनने वाले शीरे की लगातार चोरी हो रही थी जिसके बाद मिल के अधिकारियों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी सरसावा ने पूरे प्रकरण की जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने शीरे को चुराने वाले लोगो की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू किए. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात शुगर मिल से आबकारी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, शुगर मिल के शीरा लिपिक शिवकुमार और बाबूराम व चंद्रभान नाम के दो ड्राइवर को सरसावा एसएचओ ने अपनी टीम के साथ शीरे की चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
अवैध रूप से ट्रकों की कराते थे एंट्री
पुलिस पूछताछ में आबकारी उप निरीक्षक और शीरा लिपिक ने बताया की उनकी शीरा बेचने वाले कुछ ट्रक मालिकों से सांठ गांठ है. वह अवैध रूप से ट्रकों की शुगर मिल में एंट्री करवाकर उन्हे शीरे से भरवा देते थे, इसके बदले में उनसे मोटी रकम पाते थे. आरोपियों ने कबूला है की वो अब तक कई बार इसी तरह कई कुंतल शीरे की चोरी करवाकर उसे बेच चुके हैं. पुलिस ने दी किसान कोपरेटिव शुगर मिल के अधिकारी राजेंद्र यादव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, गबन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस को इस मामले में कई बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
RB News World Latest News