उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो ये खबर आपके काम की है. क्योंकि डोमिनगढ़ स्टेशन से गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है. इसको लेकर रेलवे सबसे बड़ा मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है. यह ब्लॉक अगले महीने 3 मई तक चलेगा. इस दौरान 22 दिनों तक गोरखपुर और यहां से होकर जाने वाली रूटिंग और स्पेशल मिलाकर कुल 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी.
इस दौरान कुछ ट्रेनों को डायवर्ट तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. पहले दिन यानी आज ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि चार के मार्ग बदले गए हैं. ऐसे में गोरखपुर में अगर आप 12 अप्रैल से 3 मई के बीच में पूर्वोत्तर रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों के जरिए देश के किसी भी कोने में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो टिकट बुकिंग में सावधानी बरतने की जरूरत है.
प्री और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
पहले चरण में 12 से 26 अप्रैल तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इस दौरान 3 मई को रेल संरक्षण आयुक्त कर्स निरीक्षक कर मुहर लगाएंगे. क्योंकि 12 अप्रैल से लगभग 100 से ज्यादा ट्रेन गोरखपुर जंक्शन पर निर्माण कार्य होने की वजह से निरस्त रहने वाली हैं. ट्रेनों के कैंसिल होने से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया की यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य होने के बाद ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.
गोरखपुर जंक्शन की रीमॉडलिंग
पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों का संचालन सुधारने के लिए गोरखपुर जंक्शन की रीमॉडलिंग शुरू हो गई है. जिसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे सबसे बड़ा मेगा ब्लॉक लिया है, जिसमें पहले प्री नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है. यह काम तेजी से हो सके इसके लिए 500 श्रमिकों को इस कार्य के लिए लगाया गया है. 26 अप्रैल के बाद नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो जाएगा, जो 3 मई तक चलेगा. 3 मई को रेल संरक्षण आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस पर मुहर लगेगी. इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Train News
तीसरी लाइन बिछाई जा रही है
गोरखपुर के डोमिनगढ़ स्टेशन से गोरखपुर जंक्शन होते हुए गोरखपुर कैंट स्टेशन तक तीसरी लाइन बिछाई जा रही है. इसी के नॉन इंटरलॉकिंग होगी. तीसरी लाइन बन जाने से दो ट्रेनें एक साथ पास होंगी, जिससे ट्रेनों के लेट होने की परेशानी खत्म हो सकेगी और यात्री निर्धारित समय पर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे.
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गोरखपुर से 10, 17, 24 अप्रैल और 01 एवं 08 मई, 2025 को चलने वाली 05057 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- दिल्ली से 11, 18, 25 अप्रैल और 02 एवं 09 मई, 2025 को चलने वाली 05058 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 11, 18, 25 अप्रैल और02 एवं 09 मई, 2025 को चलने वाली 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- सहरसा से 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल और02 मई, 2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- रक्सौल से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- छपरा एवं नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोमती नगर एवं गोरखपुर से 12 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 12 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोण्डा से 12 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55094 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोण्डा से 12 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55091 गोण्डा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- सीतापुर सिटी से 12 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोण्डा से 12 अप्रैल से 08 मई, 2025 तक चलने वाली 55032 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- बान्द्रा टर्मिनस से 12, 19, 26 अप्रैल और 03 एवं 10 मई, 2025 को चलने वाली 05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
यह ट्रेनें भी है इन तारीखों पर होंगी कैंसिल
- गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल और 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 14 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 14 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 14 अप्रैल से 09 मई, 2025 तक चलने वाली 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर कैंट से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर कैंट से 17 अप्रैल से 07 मई, 2025 तक चलने वाली 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 20 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 20, 26, 27, 30 अप्रैल और 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 21, 22, 24, 28, 29 अप्रैल और 01 मई, 2025 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.