Breaking News

उत्तर प्रदेश: बागपत से हैरान कर देने वाली घटना, एक लड़की को मैसेज करने के कारण दो छात्र गुटों में गैंगवार, घटना में दो छात्रों को गोलियां लगी

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक लड़की को मैसेज करने के कारण दो छात्र गुटों में गैंगवार हो गया. घटना इतनी बड़ी हो गई कि छात्रों ने गोलियां तक चला दी. घटना में दो छात्रों को गोलियां लगी हैं जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, गोली चलने के कारण मौके पर भगदड़ मच गई और आस-पास के छात्र भागने लगे.

जो छात्र घायल हुए वो 10वीं और 11वीं क्लास के बताए जा रहे हैं. जांच में मालूम चला कि स्कूल की ही एक लड़की को मैसेज भेजने के विरोध दो छात्र गुटों में लड़ाई हुई थी, जो गोलियों तक पहुंच गई. घायल छात्रों को सीएचसी बड़ौत से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

पब्लिक स्कूल के पढ़ने वाले हैं छात्र

घटना बागपात जिले में बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर नवीन मंडी के पास हुई. बड़ौत नगर के दिल्ली रोड़ स्थित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र द्वारा इसी स्कूल की एक छात्रा को लगातार मैसेज किये जा रहे थे. जिसके बाद, लड़की का भाई, जो अपनी बहन के ही स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ता है, उसने शिकायत की. बताया जा रहा है कि झगड़े की शुरुआत यहीं से हुई.

छात्रों ने चला दी गोलियां

गुरुवार को दोनों छात्र गुट फैसले के लिए नवीन मंडी स्थल एकत्रित हुए थे. यहां दूसरे गुट के छात्रों के साथ कई और युवक भी आ गए. मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ गया. देखते ही देखते बाइक पर बैठे छात्रों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इससे मौके पर भड़गड मच गई. अंधाधुंध फायरिंग के कारण कक्षा 11 के छात्र शिवम तोमर और कक्षा 10 के छात्र आशु तोमर को गोली लग गई. घायलों को पुलिस ने सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर भर्ती कराया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

About Manish Shukla

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *