उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो के प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की गयी। खेकड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रोहन चौरसिया ने बताया कि यह वीडियो खेकड़ा थानाक्षेत्र के पाठशाला रोड स्थित एक ढाबे का है, जिसमें एक व्यक्ति को रोटी पर थूकते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बागपत जिले के रहने वाले अनस के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी तरह एक दूसरे मामले में ओडिशा के गजपति जिले में एक सरकारी विभाग में नवनियुक्त जूनियर इंजीनियर को पीने के पानी की जगह मूत्र मिला पानी देने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक सहायक को नोटिस जारी कर उससे अपनी कथित भूमिका स्पष्ट करने को कहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सहायक ने दावा किया कि उसने प्यूरीफायर मशीन से पानी लिया था और बोतल इंजीनियर के कमरे में रख दी थी तथा इसके बाद क्या हुआ, उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने यह कार्रवाई परलाखेमुंडी स्थित ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता (आरडब्ल्यूएसएस) विभाग के कार्यालय में हुई घटना के लगभग एक हफ्ते बाद की है।
पुलिस ने इकट्ठा किया सैंपल
आरडब्ल्यूएसएस कार्यालय में 18 जुलाई को कार्यभार संभालने वाले जूनियर इंजीनियर ने आर.उदयगिरी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 23 जुलाई को सहायक ने उसे मानव मूत्र मिले पानी की बोतल दी थी। पुलिस ने सहायक को नोटिस जारी कर घटना में अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है। गजपति के पुलिस अधीक्षक जतिंद्र कुमार पांडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘सहायक के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई सबूत नहीं होने पर उसे गिरफ्तार करने का कोई मतलब नहीं है। हमने कथित तौर पर मानव मूत्र मिला पानी जब्त कर लिया है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। पुलिस ने सहायक और इंजीनियर से नमूने भी एकत्र किए हैं।’’
RB News World Latest News