Breaking News

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे अमृत स्नान के लिए अबतक 4 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके, अबतक लगभग 20 करोड़ महाकुंभ में स्नान कर चुके

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है। मौनी अमावस्या के अवसर दूसरे अमृत स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच सुबह से लेकर अबतक कुल 3.61 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके हैं। बता दें कि आज 8 से 10 करोड़ लोग अमृत स्नान करने वाले हैं, प्रशासन को ऐसा अनुमान है। वहीं अबतक कुल 19.94 करोड़ महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ क्षेत्र में मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं। इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्होंने लोगों से अपील की कि जो श्रद्धालु जहां हैं, अपने पास के घाट पर ही स्नान करें।

हर 4 मिनट पर चलाई जाएगी ट्रेन

बता दें कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर प्रयागराज में श्रद्धालुओं का आना जारी है। इस बीच इस भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने इवेकुएशन प्लान भी बनाया है। दरअसल रेलवे की तरफ से फिलहाल कोई भी स्पेशल ट्रेन रद्द नहीं की गई है। रेलवे ने प्रयागराज से इवेकुएशन प्लान बनाया है जिसके तहत कई खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजी जा रही हैं। इसका मकसद है कि करीब 4 मिनट के अंतराल में एक ट्रेन चलाई जा सके और जल्द से जल्द संगम से जुड़े रेलवे स्टेशन से लोगों को लेकर जाया जा सके।

चलाई गईं 360 से अधिक ट्रेनें

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्थिति को सामान्य करने की योजना के तहत रेल मंत्रालय की ओर से भी जानकारी साझा की गई है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेलवे ने आज प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। फिलहाल किसी भी स्पेशल ट्रेन को रद्द करने की कोई योजना नहीं है। सीएम योगी ने भी बताया है कि रेलवे ने श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक वापस ले जाने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तंज के लहजे में कहा, कुछ लोग सत्ता साझा करने पर सहमत नहीं होते हैं। जानें ओर क्या क्या कहा

दिल्ली: कर्नाटक में शीर्ष पद को लेकर अपने बॉस  मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ खींचतान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *