Breaking News

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में नोएडा एसटीएफ की टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल 20 जून की शाम को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और डकैतों के एक गैंग के बीच जाहंगीराबाद इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की पहचान विनोद गडेरिया के रूप में हुई है, जो कैराना शामली का रहने वाला था। विनोद पर मुजफ्फरनगर में 6 से अधिक डकैती के मामले दर्ज थे और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

बदमाश को हो चुकी है 7 साल की सजा

जानकारी के मुताबिक, विनोद 2006 से ही अपराध की दुनिया में एक्टिव था और उसके खिलाफ डकैती, हत्या और लूट के 40 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बता दें कि विनोद को साल 2012 में एक मामले में 7 साल की सजा भी हो चुकी है। यूपी एसटीएफ के लिए ये एक बड़ी सफलता है। बता दें कि इससे पहले यूपी के गोरखपुर जिले में हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद मर्डर केस के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल बेलीपार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में रात करीब 11 बजे बांसगांव मुख्य मार्ग पर कुसमौल गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कुसमौल की तरफ एक बाइक सवार आता दिखा। पुलिस को देख बाइक सवार ने फायर कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसके बांए पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

बच्ची से दुष्कर्म करने वाले का एनकाउंटर

वहीं इससे भी पहले की अगर बात करें तो बीते दिनों एक दूसरे मामले में आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी दीपक वर्मा को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। यह घटना 4 जून की रात की है, जब छोटी बच्ची अपने माता-पिता के साथ मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही थी। आरोपी ने बच्ची को वहां से उठाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद डीसीपी सेंट्रल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की थी। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी दीपक वर्मा को ढूंढ निकाला। देविखेड़ा रोड पर देर रात कैंट-आलमबाग बॉर्डर पर पुलिस ने उसे रोका तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *