Breaking News

उत्तर प्रदेश: झांसी जिले के मऊरानीपुर में एक पति ने पत्नी को होटल में पड़ोसी युवक के साथ देख लिया, गुस्से में पति ने युवक को बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे में एक पति ने कथित रूप से पत्नी को होटल में पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पति ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि युवक सोनू उर्फ प्रमोद होटल में किसी काम से गया था. उसी दौरान महिला का पति मुकेश आर्य अपने कुछ परिजनों के साथ वहां पहुंचा और पत्नी को युवक के साथ देखकर आगबबूला हो गया. गुस्से में आकर पति ने युवक को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए अपनी दुकान तक ले गया. वहां उसने लोहे की रॉड से युवक की जमकर पिटाई कर दी.

मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जब उसके पिता और भाई उसे बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी पीट दिया. जिससे वे भी घायल हो गए. तीनों घायलों को मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

पड़ोसी युवक ने दी सफाई

पीड़ित युवक का कहना है कि वह होटल किसी जरूरी काम से गया था और उसका महिला से कोई रिश्ता नहीं है. उसने आरोप लगाया कि उसे गलतफहमी के चलते पकड़कर बुरी तरह पीटा गया. वहीं दूसरी ओर महिला ने भी बयान में कहा है कि वह किसी और से मिलने गई थी और पड़ोसी सोनू को गलती से पकड़ लिया गया.

पति मुकेश का दावा है कि उसे परिवार के किसी सदस्य ने बताया था कि उसकी पत्नी होटल में किसी युवक के साथ गई है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ देख लिया. जिसके बाद उसने आपा खो दिया.

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दे रही है.

About admin

admin

Check Also

पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस की जांच होनी चाहिए और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इस मामले को राजनीतिक रंग देने और कहानी गढ़ने का आरोप लगाया

कांग्रेस ने केरल में एक युवक की कथित आत्महत्या के मामले को लेकर सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *