Breaking News

उत्तर प्रदेश: कानपुर जिले में एक पति ने पत्नी की यातनाओं से तंग आकर उसे तलाक दे दिया, पति ने कराया पत्नी को B.ed

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने पत्नी की यातनाओं से तंग आकर उसे तलाक दे दिया. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत कॉलेज से शुरू हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन पति के बेरोजगार होने की वजह से पत्नी उसे तरह की तरह की यातनाएं देने लगी, जिससे परेशान होकर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया.

पत्नी की यातनाओं से प्रताड़ित पति ने कानपुर कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करते हुए अपनी जान की सलामती के लिए तलाक दिए जाने की बात कही. पीड़ित पति ने कानपुर कोर्ट के अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय शगुन पंवार की कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिस पर पीड़ित के वकील अनूप शुक्ला ने बताया कि कोर्ट ने पति की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली.

पत्नी दे रही थी यातनाएं

वहीं, आगे वकील ने बताया कि पत्नी तरह-तरह की यातनाएं देकर पति को मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त कर रही थी, जिसके चलते वह काफी परेशानियों से जूझ रहा था. कोर्ट से तलाक मिल जाने के बाद पति ने राहत की सांस ली. वहीं मामले में पीड़ित पति का कहना है कि भगवान ऐसी पत्नी दुश्मन को भी न दे. पीड़ित के पति के वकील ने बताया कि दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान कानपुर यूनिवर्सिटी में हुई थी.

2005 में हुई थी दोनों की शादी

बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनों 2005 में शादी कर ली. शादी के बाद पति की आर्थिक स्थिति बिगड़ती देख पत्नी उसे ताने देने लगी. इसी दौरान दोनों के दो बच्चे भी हुए. बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बावजूद पति ने पत्नी को B.ed की पढ़ाई कराई. B.ed करने बाद पत्नी अपने छोटे बेटे को लेकर पति से अलग हो गई. वहीं, 2015 में पत्नी में सरकारी शिक्षक के पद पर नौकरी लग गई.

नौकरी लग जाने के बाद पत्नी ने पति से पूरी तरह मुंह फेर लिया और फिर उसको तरह-तरह की धमकियां देकर परेशान करने लगी. पीड़ित पति बर्रा विश्व बैंक बी ब्लॉक के निवासी शिवांशु अवस्थी ने बताया कि सर्वोदय नगर आरएस पुरम निवासी महिला से कानपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने 21 फरवरी 2005 को प्रेम विवाह कर लिया.

पति ने कराया पत्नी को B.ed

पीड़ित पति शिवांशु ने बताया कि साल 2009-10 में उन्होंने पत्नी को उसकी इच्छा अनुसार B.ed भी कराया. शादी के बाद उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ी, जब उनके दो बेटे हो गए. शिवांशु ने बताया कि लव मैरिज के बाद पत्नी की घरेलू कार्यों में कोई रुचि नहीं थी, जिस कारण से घर में इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. साल 2012 में पत्नी अपने पति का घर छोड़कर कहीं और रहने लगी. वहीं, 2015 में पत्नी का चयन सरकारी टीचर के रूप में हो गया.

बेरोजगारी का तना देकर पत्नी करती थी प्रताड़ित

पत्नी अपने पति शिवांशु को बेरोजगार होने का ताना देते हुए मिलने से मना कर दिया. साथ ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. साल 2018 में पत्नी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उसे घर बुलाकर बंधक बना लिया. उसके बाद बंदूक के दम पर दहेज मांगने संबंधी फर्जी बातें लिखवाकर उसके हस्ताक्षर करा लिए. छोटे बेटे को ले जाने के बाद पत्नी 23 अगस्त 2018 को बड़े बेटे को भी साथ ले जाने लगी.

जब वह बड़े बेटे को ले जाने में असफल हुई तो शिवांशु के परिवार के खिलाफ फर्जी कई मुकदमे दर्ज करवा दिए. इसके बाद से शिवांशु आर्थिक और मानसिक तरीके से बुरी तरह टूट गया. फिर शिवांशु ने फैसला लिया कि वह अपनी पत्नी से तलाक ले लेगा. वहीं, कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तलाक का फैसला सुनाया.

About Manish Shukla

Check Also

Salman Khan Threat: सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली, माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर से मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *