उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक तरफा प्यार में पड़े युवक का प्यार लड़की पर हावी हो गया. आरोपी ने पीड़ित लड़की को मिलने के बहाने से बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट भी की और उसे अपने दोस्त के घर के कमरे में बंद कर दिया था. वहीं घर से बेटी के गायब होने के बाद उसके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गए हैं.
यह घटना नजीराबाद थाना क्षेत्र की है. यहां की रहने वाली एक लड़की गुमटी के नंबर 5 बाजार में एक कॉस्मेटिक शॉप में काम करती थी. उसके साथ इसी दुकान पर नियाज़ नाम का एक युवक भी काम करता था. नियाज़ इस लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा था. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों घंटों-घंटों तक एक दूसरे से फोन पर बात किया करते थे. लेकिन लड़की को पता नहीं था कि नियाज़ उससे प्यार करता है.बातों ही बातों में नियाज़ की कुछ हरकतों की वजह से लड़की ने उससे बातें करना बंद कर दिया था.
वह अब उसके फोन भी नहीं उठाती थी. लगातार कॉल्स का जबाव न मिलने पर नियाज़ के गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रहा. उसने दुकान पर जाना भी बंद कर दिया था. वह किसी तरह अपना गुस्सा लड़की पर निकालना चाहता था. इसलिए उसने लड़की के अपहरण की साजिश रच डाली.
ऐसे किया अपहरण
9 मार्च को नियाज़ ने लड़की को किसी बहाने से बेनाझाबर इलाके के पास बुलाया. लड़की भी उस पर विश्वास कर वहां पहुंच गई. इसके बाद आरोपी नियाज़ ने पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ अपनी बाइक पर बैठाया और अपहरण करके ले गया. वह उसे शास्त्री में रहने वाले अपने दोस्त के घर ले गया था, जहां जाकर नियाज़ ने पीड़िता को बुरी तरह मारा-पीटा और उसका फोन भी तोड़ दिया. इसके बाद उसी कमरे में बंद कर दिया था.
हुआ गिरफ्तार
वहीं बेटी के घर न लौटने पर घरवाले परेशान हो गए और पुलिस स्टेशन जा पहुंचे था. पीड़िता के घरवालों ने पुलिस थाने में पीड़िता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसका पता निकाल लिया. पुलिस ने पीड़िता को शास्त्री नगर से छुड़वाया और आरोपी नियाज़ को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी नियाज़ ने कहा कि पीड़िता भी उससे बेहद प्यार करती है लेकिन घरवालों के दवाब में वह झूठ बोल रही है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और आज आरोपी नियाज़ को जेल भेजा जा रहा है.