Breaking News

उत्तर प्रदेश: हरदोई में 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ भाग गई, महिला के पति ने केस दर्ज करा बताया कि महिला अपने साथ घर में रखे हुए पैसे लेकर फरार हो गई.

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जिसमें सामने कौन है और क्या है कुछ नजर आता. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है, जहां एक 6 बच्चों की मां को उसके घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया. भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार हो गई. पत्नी के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. अब पुलिस भिखारी की तलाश में जुटी है.

ये मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है. पीड़ित पति ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां के रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था.

घर में रखे पैसे भी ले गई

पति ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें करती थी. पति ने उसे कई बार देखा है. पति ने कहा कि एक दिन वह घर से सांडी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली और अभी तक वापस नहीं आई. इसके साथ ही वह घर में रखे हुए पैसे भी लेकर चली गई है, जो भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए थे. उसे भिखारी भगाकर ले गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हरदोई के हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि लमकन निवासी पीड़ित राजू ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने भिखारी पर गंभीर आरोप लगाया. इसके साथ ही पति ने भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए पैसों को ले जाने की बात कही गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

About admin

admin

Check Also

Myanmar Earthquake : म्यांमार में 28 मार्च की दोपहर में आए भयानक भूकंप ने पूरी तरह से तबाही मचा दी, अब तक 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत, भयानक भूकंप से करीब 334 एटम बम के समान ऊर्जा निकली

Myanmar Earthquake : म्यांमार में शुक्रवार 28 मार्च की दोपहर में आए भयानक भूकंप ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *