उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक नाई ने हजामत बनाते समय एक बुजुर्ग की गर्दन काट दी. यही नहीं, वारदात के बाद आरोपी नाई बुजुर्ग को खींच कर दुकान के बाहर लाया और फिर दुकान बंद कर वहां से फरार हो गया. इधर, राह चलते लोगों ने बुजुर्ग को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित बुजुर्ग की पहचान बाराबंकी में अनवारी के मदारपुर गांव निवासी रामसागर पाल (70) के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी नाई की पहचान भी अनवारी गांव के ही रहने वाले आदिल के रूप में हुई है. आरोपी अनवारी कस्बे के पड़री रोड पर लकड़ी की गुमटी में शेविंग की दुकान चलाता है. बुधवार को उसकी दुकान पर रामसागर पाल शेविंग के लिए आए थे. शेविंग करते समय अचानक से आरोपी आदिल ने उस्तरा बुजुर्ग की गर्दन पर चला दिया. इससे गले की नसें कट गई और खून का फव्वारा निकल पड़ा. इसके बाद देखते ही देखते रामसागर बेहोश होकर नीचे गिर गए.
दुकान के बाहर डालकर हुआ फरार
इसके बाद आरोपी ने उन्हें खींच कर दुकान से बाहर निकाला और खुद दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक राहगीरों ने दुकान के बाहर बेहोश और खून से लथपथ बुजुर्ग को देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल और फिर वहां से रेफर कर लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक इस संबंध में आरोपी नाई के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मनोरोगी है आरोपी नाई
पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आरोपी नाई ने यह वारदात जानबूझ कर अंजाम दिया है या फिर गलती से बुजुर्ग के गले पर उस्तरा लग गया. हालांकि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी मनोरोगी है और उसका इलाज भी चल रहा है. फिलहाल पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की छानबीन कर रही है.