Breaking News

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जिले में तीहरे हत्याकांड में एक युवक ने अपने दादा के भाई, दादा और दादी की कुदाल से वार कर के जान ले ली

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से अपराध की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने अपने दादा के भाई, दादा और दादी की हत्या कर दी है। युवक ने कुदाल से हमला कर के तीनों की जान ले ली है। पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है कि कुछ देर तक पीछा करने के बाद तीहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ये घटना गोरखपुर के झंगहा इलाके में शुक्रवार की सुबह हुई है। आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में सबकुछ।

बेरहमी से कर दी तीनों की हत्या

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय युवक रामदयाल ने भैंस पर कुदाल से हमला किया। इस दौरान उसके 72 साल के दादा कुबेर मौर्य ने इसका विरोध किया। ऐसे में युवक और हिंसक हो गया और उसने अपने दादा पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनने के बाद युवक के दादा के भाई साधु मौर्य (75 वर्ष) और दादी द्रौपदी देवी (70 वर्ष) मौके पर पहुंचे। युवक ने उन दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया और पास के ही खेत में ले जाकर उन्हें बेरहमी से मार डाला।

शवों के पास बैठ गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रामदयाल तीनों की हत्या करने के बाद उनके शवों को घसीट कर सड़क किनारे ले गया और उनके पास बैठ गया। इस दौरान डरे-सहमे ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई तब आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी का पीछा किया और कुछ ही देर बाद उसे पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी रामदयाल की मां  इस हत्याकांड को देखा और भागकर ग्रामीणों को सूचना दी थी।

परिवार में मानसिक बीमारी का इतिहास- ग्रामीण

इस हत्याकांड के बाद ग्रामीणों ने दावा किया है कि आरोपी के परिवार में मानसिक बीमारी का इतिहास रहा है। आरोपी के पिता और चाचा में भी अस्थिर व्यवहार दिखता है। पुलिस के मुताबिक, हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद कर लिया गया है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी जो कि मानसिक रूप से अस्थिर माना जा रहा है, उसने अपने दादा-दादी पर कुदाल से हमला किया। पुलिस के मुताबिक, गांव में स्थिति नियंत्रण में है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। (इनपुट: भाषा)

About admin

admin

Check Also

मायावती ने अखिलेश-राहुल गांधी की पार्टी को चेताया, कहा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *