उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हिंदू दुकानदार के स्थानीय मस्जिद में शाम की नमाज में अपने मुस्लिम पड़ोसियों के साथ शामिल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। हिंदूवादी समूहों ने उसके औपचारिक ‘शुद्धिकरण’ की मांग की है।
शाम की नमाज में शामिल हुआ हिंदू दुकानदार
अलीगढ़ के मामू भांजा इलाके में सुनील राजानी नाम का एक दुकानदार शाम को नमाज के लिए अपने मुस्लिम पड़ोसियों के साथ शामिल हुआ। रोजा खोलने के बाद युवक के इस कृत्य का किसी ने वीडियो बनाया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
मंदिर कराया जाए शुद्धिकरण
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक स्थानीय नेता मोनू अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि सुनील को न केवल अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए बल्कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित प्रसिद्ध ‘खीरेश्वर मंदिर’ में शुद्धिकरण भी करवाना चाहिए। शुद्धिकरण के बाद ही उसे अपनी इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी।
दुकानदारा ने कहा, जिज्ञासावश गया मस्जिद में
वहीं, सुनील ने अपनी सफाई में कहा कि वह ‘आवेग’ और जिज्ञासावश मस्जिद में गया था लेकिन उसने गंगाजल छिड़ककर तुरंत खुद को शुद्ध करने का प्रयास किया। इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।