Breaking News

उत्तर प्रदेश: संभल जिले गन्नौर क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाइक से आए युवकों ने लगाया इंजेक्शन

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संभल के गन्नौर क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत को लेकर आरोप लग रहे हैं कि उनकी हत्या की गई है। जहरीला इंजेक्शन लगाकर उनकी हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक कुछ बाइक सवार युवकों ने उन्हें तब जहर का इंजेक्शन लगाया जब वह सोमवारी की दोपहर में करीब एक बजे अपने जुनावई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दफ्तरा हिंमंचल स्थित घर में चारपाई पर बैठे थे। युवकों ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगाया और फरार हो गए।

बाइक से आए युवकों ने लगाया इंजेक्शन

जानकारी के मुताबिक जब गुलफाम सिंह यादव अपने घर में चारपाई पर बैठे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके घर के पास पहुंचे, जिनमें से एक युवक के हाथ में इंजेक्शन था उसने अचानक भाजपा नेता के पेट में इंजेक्शन लगा दिया और थोड़ी देर खड़ा रहा। इसके बाद घर के लोग जबतक देखते समझते तबतक दोनों बाइक सवार युवक फरार हो गए। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें पहले जुनावई स्थित सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया और अलीगढ़ ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

कौन थे गुलफाम सिंह यादव
भाजपा नेता गुलफाम सिंह की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है और वे लगभग तीन दशक से राजनीति में सक्रिय थे। साल 2004 में गुन्नौर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में उन्होंने दिवंगत सपा नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भी रहे थे। इसके साथ ही गुलफाम यादव भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आरएसएस के जिला कार्यवाह, भाजपा के महामंत्री पद पर भी रहे थे। उनकी पत्नी जावित्री देवी लगातार तीन बार से गांव की प्रधान हैं।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा के आरोपी मोहम्मद हनीफ को छह साल बाद गिरफ्तार किया

पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में दिसंबर 2019 में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *