उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां एक शादी में खाने को लेकर दुल्हन और दूल्हे के पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर दुल्हन के घायल भाई ने दूल्हे के नौ रिश्तेदारों के खिलाफ अफजलगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
यह घटना अफजलगढ़ क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव की है, जहां उजमा परवीन और मोहम्मद अमन का निकाह हो रहा था. बरात दोपहर दो बजे स्योहारा के सिपाहियोंवाला गांव से आई थी. लगभग 200 बाराती शादी में शामिल हुए थे. दुल्हन के परिवार ने सभी मेहमानों को पंडाल में खाना परोसा था, लेकिन कुछ बारातियों को यह शिकायत थी कि कोरमा ठंडा है.
इस पर दुल्हन पक्ष ने उन्हें बताया कि बारात थोड़ी देर से आई है, जिसके कारण खाना ठंडा हो गया है. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई. गाली-गलौज के बाद यह विवाद मारपीट में बदल गया. इस बीच दुल्हन के भाई साबिर को किसी बाराती ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह देखकर दुल्हन के परिवार ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
दूल्हे के 9 रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा
इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए और शादी का पंडाल दंगल में बदल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अफजलगढ़ थाने में तहरीर दी. दुल्हन के घायल भाई शब्बीर ने दूल्हे के नौ रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
बुजुर्गों ने परिवारों को समझाया
काफी देर बाद दोनों पक्षों के बुजुर्गों और समझदार लोगों ने आकर दुल्हन और दूल्हे के परिवारों को समझाया. इसके बाद रात के दो बजे कारी को बुलवाकर निकाह पढ़वाया गया और तड़के साढ़े तीन बजे दुल्हन को विदाई दी गई. एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि इस विवाद में कुल आठ लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.