Breaking News

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर की अरनिया थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के ईशनपुर फ्लाईओवर पर पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई. अरनिया पुलिस की एक टीम गांव ईशनपुर फ्लाईओवर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

35 क्राइम केस में चल रहा था फरार, हिस्ट्रीशीटर बकरा मुठभेड़ के बाद अरेस्ट... 10 साल से पुलिस की नाम में कर रखा था दमइसके बाद जब पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई तो बाइक सवार युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे बाइक सवार बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान राकेश उर्फ बकरा के रूप में हुई, जोकि गांव जरारा का रहने वाला है. राकेश उर्फ बकरा को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है और साथ ही पुलिस भी उससे पूछताछ कर रही है.
ईशनपुर फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़

वहीं खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बीती रात अरनिया थाना पुलिस गांव ईशनपुर फ्लाईओवर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जहां पुलिस ने भी आत्मरक्षक गोली चलाई, जिसमें बाइक सवार युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर बदमाश राकेश उर्फ बकरा के रूप में हुई है, जो कि गांव जरारा का रहने वाला है. वह ठिकाने बदल बदल कर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

बदमाश के खिलाफ तीन दर्जन मुकदमे दर्ज

हिस्ट्रीशीटर बदमाश राकेश उर्फ बकरा अरनिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार बदमाश बकरा के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल भी ने बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश राकेश उर्फ बकरा का लंबा आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ करीब तीन दर्जन मुकदमे लूट, डकैती, हत्या की कोशिश, नकबजनी गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

About Manish Shukla

Check Also

Moradabad: मुरादाबाद में 22 साल के युवक को बेरहमी से पीटा गया, दो लोग गिरफ्तार, पीड़ित अपनी मजदूरी के पैसे लेने गया था

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 22 साल के एक युवक को अमानवीय तरीके से पीटा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *