Breaking News

उत्तर प्रदेश: बरेली जिले के बीसलपुर चौराहे पर नाले की निकासी बंद होने से करीब चार लाख लोगों की मुश्किलें बढ़ गई, जलभराव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल, रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में ही नमाज अदा करने को मजबूर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बीसलपुर चौराहे पर नाले की निकासी बंद होने से करीब चार लाख लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस समस्या का असर आकाश पुरम, गार्डन सिटी जैसी पॉश कॉलोनियों तक में देखने को मिल रहा है. जलभराव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में ही नमाज अदा करने को मजबूर हैं, क्योंकि सड़कों पर भरे पानी के कारण उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

चार दिन की सफाई गई बेकार

महापौर और नगर आयुक्त ने एक साल पहले पीडब्ल्यूडी को पुलिया निर्माण और नाले के पाइप को चौड़ा करने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक केवल एस्टीमेट लागत का अनुमान तैयार किया गया है और काम अब तक शुरू नहीं हुआ. नगर निगम ने चार दिन तक अभियान चलाकर नाले की सफाई और अतिक्रमण हटाने का काम किया था. सफाई के बाद कुछ समय के लिए पानी निकलने लगा था, लेकिन अब फिर से कूड़ा जमा हो गया है और हर गली में जलभराव की स्थिति बन गई है.

ये0 वार्ड सबसे ज्यादा प्रभावित

जगतपुर नाले में पीछे से कई वार्डों का पानी आकर मिलता है। जिससे जलभराव की समस्या और भी बढ़ गई है.ऐसे में जिन वार्डों में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है वो यह हैं.

1. वार्ड 40 सहसवानी टोला 2. वार्ड 43 आकाश पुरम 3. वार्ड 53 रोहली टोला 4. वार्ड 62 चक महमूद 5. वार्ड 71 नई बस्ती 6. वार्ड 75 एजाज नगर 7. वार्ड 79 चक महमूद नगर

आखिर कब समस्या का समाधान कब मिलेगा

लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने होंगे. नाले की सफाई नियमित रूप से हो और पुलिया निर्माण जल्द पूरा हो. तभी इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है. फिलहाल, लोग नगर निगम और प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वे जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएंगे, ताकि हर साल जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ जिले में कक्षा 9 की एक छात्रा अपने कमरे में लटकी हुई पाई गई, 800 रुपये की बकाया फीस के कारण उसका एडमिट कार्ड नहीं दिया गया था।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कक्षा 9 की एक छात्रा अपने कमरे में लटकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *