उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार शाम को प्रयागराज के माघ मेला पहुंचेंगे। अनशन पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से डिप्टी सीएम मुलाकात करेंगे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने ये जानकारी दी है।
अनशन खत्म करने की विनती की थी
हालांकि, अभी केशव प्रसाद मौर्य की ओर से ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है कि वह अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शंकराचार्य के अनशन को लेकर बयान दिया था। उन्होंने अनशन खत्म करने के लिए विनती की थी। अधिकारियों के खिलाफ की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी।
केशव प्रसाद मौर्य को ही बनना चाहिए था सीएम- अविमुक्तेश्वरानंद
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि उनको समझ में आ गया है कि हमारे अधिकारियों से कुछ गलती हो गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य को ही यूपी का सीएम बनाया जाना चाहिए था।
RB News World Latest News
