Breaking News

उत्तर प्रदेश: मुंशी/मौलवी और आलिम की परीक्षा को लेकर तारीखों का ऐलान, कानपुर में इन परीक्षाओं के लिए 8 केंद्र बनाए गए, नोटिफिकेशन जारी

उत्तर प्रदेश में 17 फरवरी 2025 से मुंशी/मौलवी और आलिम की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी. अगर कानपुर की बात करें तो इन परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं. यह सभी केंद्र अलग-अलग तहसील में हैं. यह परीक्षा दो पालियों में कराई जानी है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा कराए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन भी किया गया है.

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी अरबी एवं फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी एवं फारसी) की परीक्षा वर्ष 2025 की परीक्षाएं दिनांक 17 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगी.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला मदरसा शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि परिषद द्वारा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया गया है. अगर कुल स्टूडेंट्स की बात करें तो परीक्षा में आलिया स्तर के मान्यता प्राप्त 59 मदरसे के 2320 छात्र/छात्राओं (1295 बालक एवं 1025 बालिका) द्वारा परीक्षा वर्ष 2025 में आवेदन किया गया है. परीक्षा को सकुशल नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के सभी इतंजाम किए जा रहे हैं.

यहां पर हैं परीक्षा केंद्र

इस परीक्षा को कराने के लिए अलग अलग तहसील में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. तहसील सदर में एम.एम अली मेमोरियल इंटर कॉलेज, बेकनगंज, डीटीएस इंटर कॉलेज, जाजमऊ, एस.जी नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज, लाटूश रोड, मदरसा कौमी दानिश गाह गर्ल्स स्कूल, कुली बाजार यह चार केंद्र बनाए गए हैं.

इसके साथ ही तहसील बिल्हौर में बीआरडी इंटर कॉलेज बिल्हौर, फेयर कमेटी इंटर कॉलेज, मकनपुर यह दो केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही तहसील घाटमपुर श्री गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज घाटमपुर, मदरसा इस्लामिया निस्वां, घाटमपुर यह दो केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह कुल आठ केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु: वन मंत्री के. पोनमुडी के हिंदू तिलक पर आपत्तिजनक बयान ने देश में बवाल मचा दिया, DMK ने उन्हें पद से हटा दिया, राज्यपाल आर. एन. रवि ने कड़ी निंदा करते हुए शर्मनाक बताया

तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी का बीते दिनों एक आपत्तिजनक बयान सामने आया था, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *