Breaking News

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के शाहपुर में साइबर ठगी, एक शख्स कम समय में डबल मुनाफे की लालच में लाखों रुपये गंवा बैठा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स कम समय में डबल मुनाफे की लालच में लाखों रुपये गंवा बैठा. हालांकि, जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ठगों का पता लगा रही है

शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरम मोहल्ले के रहने वाले सचिन कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि मेरे मोबाइल नंबर को एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया तो मैंने सोचा कि यह ऐसे ही सामान्य रूप से कोई ग्रुप होगा. धीरे-धीरे करके उस ग्रुप पर इन्वेस्टमेंट की बातें होने लगीं. कुछ लोग कहते थे कि जो मैंने पैसे पिछले माह लगाए थे, वह इस महीने तीन गुना हो गया है. कोई कहता था मेरे रुपये चार गुना हो गए हैं. कोई दो गुना की भी बात करता था. ऐसे में मेरी भी जिज्ञासा हुई कि सच्चाई क्या है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया

पीड़ित के मुताबिक, मैंने जब ग्रुप के लोगों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पैसे लगाइए, भारी मुनाफा होगा. मैंने शुरू में थोड़े पैसे लगाये तो अगले महीने पचास हजार सवा लाख हो गए और पैसे मेरे खाते में वापस भी आ गए. ऐसे में मेरी लालच और बढ़ गई. मैंने धीरे-धीरे करके और पैसे लगाए. उस ग्रुप के लोगों ने मुझे टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ दिया और फिर वहां बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट की बात होने लगी. इसी दौरान गूगल से एक लिंक भेजकर मेरी आईडी भी बनवा दी गई. धीरे-धीरे करके मैंने उस ग्रुप के मध्यम से 10 लाख 32000 रुपये लगा दिए. मेरा पैसा इन्वेस्ट हो गया.

शख्स ने बताया कि इसके बाद मैं जब भी जानकारी लेता था तो लोग बताते थे कि आपका पैसा भी डेढ़ गुना हो गया है. फिर बताएं कि दो गुना हो गया है, फिर तीन गुना बताने लगे तो मैंने कहा कि पैसा मेरे अकाउंट में वापस कर दीजिए. उन लोगों ने पहले कहा ठीक है. धीरे-धीरे दो-तीन दिन बीत गए तो फिर मैंने कहा तो टालमटोल करने लगे. उसके कुछ दिन बाद मैसेज का जवाब देना बंद कर दिए. फिर मेरे दबाव डालने पर उन लोगों ने कहा कि पैसा तो आपका वापस हो जाएगा, लेकिन जो आपका पैसा तीन गुना हो चुका है, उसका 15% सर्विस चार्ज देना पड़ेगा. वह पैसा जमा कर देंगे, उसके बाद आपका पैसा आपके खाते में चला जाएगा.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

सचिन ने बताया कि जब इस तरह की बात होने लगी तो मेरे मन में आशंका हो गई कि कहीं मेरे साथ गलत तो नहीं हुआ है. पता चला कि मेरे साथ ठगी हो चुकी है. इस संबंध में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आए दिन हम लोग सचेत करते हैं कि ऑनलाइन या किसी भी अननोन एप के माध्यम से कोई भी इन्वेस्टमेंट ना करें या कोई भी अपने अकाउंट या किसी भी आर्थिक स्थिति की जानकारी ना दें. बावजूद इसके लोग बात नहीं मान रहे हैं, जिसके चलते लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *