Breaking News

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साध कहा, “कांग्रेस पार्टी दिल्ली में हमेशा से मजबूत रही शीला दीक्षित के ही काम आज तक दिख रहे हैं, अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं…

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “कांग्रेस पार्टी वहां (दिल्ली में) हमेशा से मजबूत रही है। दिल्ली में शीला दीक्षित के ही काम हैं जो आज तक दिख रहे हैं, अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया। अरविंद केजरीवाल ने केवल लोगों को ठगने का और लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। कांग्रेस मजबूती के साथ काम कर रही है और कांग्रेस ही एक पार्टी है जो पूरे देश में भाजपा को हटा सकती है। मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि लोग कांग्रेस की मदद करें और कांग्रेस के साथ जुड़ें।”

इंडिया गठबंधन में दरार

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा हो चुकी है। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में अब दिल्ली चुनवा में इंडिया गठबंधन की पार्टियां कांग्रेस से किनारा कर रही हैं और आम आदमी पार्टी के सपोर्ट में आ गई हैं। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है।

 

 

आप के समर्थन में अखिलेश यादव

इसी कड़ी में एक तरफ जहां टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही है। वहीं अखिलेश यादव ने भी खुले तौर पर कांग्रेस को सपोर्ट करने से मना कर दिया है। यानि अप्रत्यक्ष तौर पर अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने की बात कही है। इस मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बयान देते हुए अखिलेश यादव को आगाह किया था। उन्होंने कहा कि अगर वह आम आदमी पार्टी का मच साझा करेंगे तो दिल्ली में सपा का वोटर हमेशा के लिए कांग्रेस में शिफ्ट हो जाएगा। इसमें हमारा फायदा है।

About admin

admin

Check Also

राजस्थान: कोटा शहर में 24 घंटे के भीतर ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने अपनी जान दे दी, जाने किस राज्य के थे छात्र

राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर से छात्रों की आत्महत्या की खबरें सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *