Breaking News

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में एक पेड़ मां के नाम के तहत एक मेगा अभियान को संबोधित कर कहा ‘हमने बलरामपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था….साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे’.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में एक पेड़ मां के नाम के तहत एक मेगा अभियान को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा ‘हमने बलरामपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था. हम समाज को टूटने नहीं देंगे. सीएम ने कहा कि राष्ट्र-विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे.साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे’.

योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि हम समाज को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे साथ ही राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को भी नष्ट करके रहेंगे. धरती मां की रक्षा करेंगे और मां कि स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ये अभियान इसी का परिणाम है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल पहले इसी अभियान के क्रम में कि धरती माता की सेहत ठीक हो इसके लिए उन्होंने तमाम तरह के अभियान चलाए.

एक पेड़ मां के नाम अभियान

मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को धरती माता और जन्मदायिनी मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि सच्चा पुत्र वही है जो अपनी मां की सेवा और रक्षा करता. उन्होंने कहा कि यह अभियान वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है. पेड़ हमें प्रदूषण, सांस की बीमारियों और कार्बन उत्सर्जन के दुष्प्रभावों से बचाएंगे. सीएम ने बताया कि पिछले आठ सालों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ पौधे रोपित किए गए हैं. इनमें से 75 फीसदी से ज्यादा पेड़ जीवित हैं.

About admin

admin

Check Also

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यों के प्रति लापरवाही पर कड़ा कदम उठा राज्य के 7 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया

उत्तर प्रदेश में कार्यों के प्रति लापरवाही पर सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *