उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. बदमाशों ने मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. छह माह पहले ही मां-बेटे ने हाईवे किनारे पौधों की नर्सरी का कारोबार शुरू किया था। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. जिले में डबल मर्डर की घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके अलावा आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ, एसओजी, सर्विलांस समेत भारी पुलिस बल जांच में जुटा है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डबल मर्डर का मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है. जहां बड़ा बाईपास के किनारे पौधों की नर्सरी चलाने वाले मां-बेटे की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आईजी और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
दोनों के शव बाइपास से 200 मीटर दूर पड़े थे।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में मृतकों का नाम भूपराम की 45 वर्षीय पत्नी मीना और उसका 23 वर्षीय बेटा नेत्रपाल बताया गया है. मृतक मां-बेटे दोनों इज्जतनगर थाने के डोहरा लालपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों के शव बाईपास से करीब 200 मीटर दूर गांव के पास सड़क किनारे पड़े थे। घटना की सूचना मिलने पर सीओ अनीता और इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पौधों की नर्सरी के तौर पर काम करते थे
कुछ देर में आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी सुशील घुले और एसपी सिटी राहुल भाटी भी मौके पर पहुंच गए। सभी अधिकारियों ने घटना स्थल की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मीना और नेत्रपाल छह माह पहले बड़ा बाईपास के किनारे किराये पर जमीन लेकर पौधों की नर्सरी चला रहे थे।
चारों ओर बिखरे खून के धब्बे
पुलिस को अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जमीन विवाद में हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस आरोपी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मां-बेटे की हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया है. मां-बेटे की हत्या के बाद अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. टीम ने घटना स्थल की जांच कर उससे जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं. इस दौरान कई जगहों पर खून भी बिखरा हुआ मिला. टीम ने साक्ष्य के लिए नमूने ले लिए हैं।
पूरे मामले में बरेली के एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए इज्जतनगर पुलिस के साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.