Breaking News

उत्तर प्रदेश: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने होली मिलन समारोह में विपक्ष पर निशाना साध कहा कि कुछ लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने गुरुवार को गोरखपुर में होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं का खूब उत्साह बढ़ाया. उन्होंने सभी को होली की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. संजय निषाद ने कहा कि जुमा में भी लोग गले मिलते हैं और होली में भी. दोनों गले मिलने का त्योहार है. कुछ ऐसे राजनेता है, जो गले नहीं मिलने देना चाहते हैं. वो उसमें जहर घोलते हैं.

डॉ संजय निषाद ने कहा कि विशेष वर्ग के लोग सबसे अधिक रंग का इस्तेमाल करते हैं. वे घर रंगते हैं. रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं. कुछ लोगों के मन में जहर घोलकर उन्हें बहकाया जा रहा है. वे भी इसी देश के नागरिक हैं. जिन्हें रंग से परहेज है, वो घर नहीं, देश छोड़कर चला जाए.

अनुज चौधरी का किया समर्थन

संजय निषाद ने संभल के सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई जाए. अनुज चौधरी ने क्या गलत कह दिया. जिसका संस्कार पसंद ना हो और जिसे तलवार पसंद हो वो देश छोड़कर चला जाे.

14 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले खूब बयानबाजी हो रही है. कोई अस्पताल में मुसलमानों के लिए अलग विंग बनाने की बात कर रहा है तो होली पर हिजाब पहनने की बात कर रहा है.

केतकी-रघुराज सिंह ने क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह ने हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए एक अलग विंग की मांग की. सिंह ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग अक्सर हिंदू त्योहारों जैसे होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा के दौरान असहजता व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुओं के साथ उपचार कराने में समस्या हो सकती है.

वहीं, बीजेपी नेता रघुराज सिंह ने कहा, होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है, लेकिन कुछ लोगों को इस पर आपत्ति है. उन्होंने कहा, ऐसे लोगों से मेरा अनुरोध है कि जैसे वहां की महिलाएं (मुस्लिम महिलाओं की ओर इशारा करते हुए) हिजाब पहनती हैं और मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाता है, वैसे ही वे तिरपाल का हिजाब बनाकर आ-जा सकते हैं. इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से नमाज अदा कर सकेंगे.

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *