उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। बता दें कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी की तारीख को होगी। वहीं, 8 फरवरी की तारीख को उपचुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।
कब से शुरू होंगे नामांकन?
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता की है। उन्होंने बताया है कि उपचुनाव के लिए 10 जनवरी से नामांकन शुरू होगा जो कि 17 जनवरी तक चलेगा। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 20 जनवरी तक नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। वहीं, 5 फरवरी को मतदान की तारीख होगी। वहीं, 8 फरवरी को मतगणना होगी।
कितने हैं कुल वोटर्स?
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता और 1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता हैं। उपचुनाव में थर्ड जेंडर के 7 वोटर्स भी मतदान करेंगे। मिल्कीपुर विधानसभा में 4811 नए युवा मतदाता हैं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 255 मतदान केंद्र, 414 मतदेयस्थल बनाए गए हैं। वहीं, विधानसभा क्षेत्र में चार जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में उम्मीदवार न खड़ा करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है और यूपी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी कर रही है।