उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक ई-रिक्शा चालक ने स्कूल लौट रही 8 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।
