उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पोस्टमैन रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से लोग पोस्टमैन की निंदा कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में पोस्टमैन एक नागरिक से 500 रुपये मांग रहा होता है, जिसे देने से शख्स इंकार कर देता है. ऐसे में पोस्टमैन उसके पासपोर्ट को फाड़ देता है.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ज्यादा सबूत इकट्ठा करने के लिए डाकघर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि पोस्टमैन हर पोस्ट के लिए 100 रुपये की मांग कर रहा था.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त की मांग कार्रवाई
सोशल मीडिया यूजर्स ने डाकिये की हरकतों की निंदा की और सार्वजनिक सेवाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले बिहार के सीतामढ़ी में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक बाइक सवार से रिश्वत मांगते हुए दिख रहा था.
ट्रैफिक पुलिस कर्मी का वीडियो हुआ था वायरल
पीड़ित उपेंद्र कुमार सिंह का आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस ने उससे 11000 रुपये की मांग की थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने दर्ज कराई हुई शिकायत में बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी के अधिकारी ने उनके सभी कागज देखे और कहा कि लाइसेंस का नंबर फटा हुआ है, जबकि लाइसेंस फटा नहीं था. उनका आरोप था कि अधिकारी ने ही उनका लाइसेंस जानबूझ कर फाड़ दिया. ऐसे में पीड़ित से अधिकारी ने 11 हजार रुपये का डिमांड की. इसके अलावा बहस करने का फाइन चार हजार अलग से लगा दिया. साथ ही ऐसा नहीं करने पर गाड़ी को थाने ले जाने की धमकी भी देने लगा.