Breaking News

उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर- 65 के ब्लॉक-बी में लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में सुबह के वक्त अचानक आग लगी, आग आग पर काबू पा लिया गया

उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर- 65 के ब्लॉक-बी में लेदर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। सुबह के वक्त कंपनी में अचानक आग लगी। आग को बुझाने के लिए दमकल की 8 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर फाइटिंग आग बुझाने में जुटी रही। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। नोएडा के थाना फेस- 3 इलाके की घटना है।

इमारत की 20वीं मंजिल पर लगी आग 

इससे पहले नोएडा के सेक्टर-62 में एक निर्माणाधीन इमारत की 20वीं मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।

आग को बुझाने में झुलसे कर्मचारी की मौत

वहीं, नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में लगी आग को बुझाते समय गंभीर रूप से झुलसे एक कर्मचारी की शुक्रवार को मौत हो गई। ईकोटेक-3 थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित टोयो कंपनी में गुरुवार को आग लग गई थी, जिसे तरुण मनकोरी (40) समेत कंपनी के कर्मचारियों ने बुझाने की कोशिश की और इसी दौरान तरुण गंभीर रूप से झुलस गया। शुक्ला ने बताया कि तरुण को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

About admin

admin

Check Also

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मुर्शिदाबाद में एक नई मस्जिद की बुनियाद रख दी, हुमायूं कबीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *